नई दिल्ली:
1 नरेंद्र मोदी कैबिनेट की मीटिंग में दिल्ली के तीनों नगर निगमों को एक करने की मंजूरी मिल गयी है....2012 में नगर निगम चुनाव से पहले दिल्ली नगर निगम को तीन भागों में बांट दिया गया था....इसे तीन निगमों दक्षिण एमसीडी, उत्तर नगर निगम और पूर्वी नगर निगम में बांट दिया गया था... उस वक्त तर्क दिया गया था कि ऐसा करने से नगर निगम के कामकाज में सुधार लाया जा सकेगा और ये प्रभावी तरीके से जनता को सेवाएं दे सकेंगी....लेकिन नगर निगम को विभाजित करने के बाद से ही नगर निगमों के कामकाज में कोई खास सुधार तो नहीं हुआ, उलटे निगम आर्थिक संकट में इस कदर फंस गए कि कर्मचारियों को वेतन देना मुश्किल हो गया...जिसकी वजह से निगम कर्मचारियों को कई बार हड़ताल पर जाना पड़ा... उस वक्त दिल्ली में शीला दीक्षित की सरकार थी और केंद्र में भी कांग्रेस नीत यूपीए सत्ता में थी...MCD का बंटवारा दिसंबर 2011 में विधानसभा से पारित दिल्ली नगर निगम अधिनियम के तहत किया गया था.... गौरतलब है कि दिल्ली में 18 मई से पहले नगर निगम का चुनाव पूरा होना है....इसके अलावा चुनाव तैयारियों के लिए भी राज्य चुनाव आयोग को वक्त चाहिए होगा...ऐसे में अब देखना होगा कि चुनाव की तारीखों का एलान कब तक होगा....
2 निगमों को एक करने की मंजूरी मिलने के बाद अब आरोप प्रत्यारोपों का दौर शुरू हो गया है... आम आदमी पार्टी ने एक बयान जारी करके इस 'कदम' को एमसीडी की चुनावों में देर करने की केंद्र की चाल बताया है. AAP की ओर से कहा गया है, 'तीनों एमसीडी का बहुत पहले ही एकीकरण किया जा सकता था और कभी भी किया जा सकता है. यह एमसीडी के चुनावों को टालने की चाल है. बीजेपी को दिल्ली में एमसीडी चुनाव हारने का डर सता रहा है.... दिल्ली में तीनों नगर निगम एक करने के केंद्रीय कैबिनेट के फैसले पर आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा, 'एकीकरण और चुनाव का आपस में कोई लेना-देना है यह आप कभी भी कर सकते हो. यूनिफकेशन एक चाल है जिसके माध्यम से बीजेपी दिल्ली के अंदर एमसीडी चुनाव नहीं कराना चाहती है... वहीं दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा, 'बिल के अभी सभी पहलू सामने नहीं आए हैं, ऐसे में एमसीडी के एकीकरण के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. बीजेपी के पास इस एकीकरण के लिए सात साल थे लेकिन जिस तरह से उन्होंने दिल्ली नगर निगम चुनाव स्थगित किए हैं, वह लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत नहीं है....
3 दिल्ली में तीनों नगर निगमों के एकीकरण के विधेयक को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है. मोदी कैबिनेट के इस फैसले का दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने स्वागत करते हुए दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर फंड न देने का आरोप लगाया है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार पिछले 7 सालों से निगमों को फंड नहीं दे रही थी, अब जब तीनों नगर निगम एक होंगे तो दिल्ली बेहतर व्यवस्था मिलेगी.... आदेश गुप्ता ने वीडियो जारी करके कहा है कि अब निगम जब एक होगा तो दिल्ली में बेहतर सफाई व्यवस्था, बेहतर प्राइमरी हेल्थ, बेहतर पार्क और दिल्ली की गलियों के निर्माण कार्यों की व्यव्सथाए होंगी...
4 देश में विधानसभा चुनावों के खत्म होने के बाद अब आम जनता पर महंगाई की मार पड़नी शुरू हो गई है....मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दाम 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए....इसके अलावा रसोई गैस सिलेंडर के दाम भी पचास रुपये बढ़ा दिये गए हैं....पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने के बाद सियासत भी तेज हो गई है....दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध में विजय चौक पर प्रदर्शन किया... प्रदर्शन कर रही महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और एलपीजी सिलेंडर के बढ़े दाम वापस लेने की मांग की....प्रदर्शन कर रही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने साथ रसोई गैस का सिलेंडर लेकर आयी थी...
5 मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में प्रस्तावित सैनिक स्कूल का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने का ऐलान किया है. झरोड़ा कलां में 14 एकड़ में बनने वाले इस स्कूल में हॉस्टल की फैसिलिटी होगी. इस स्कूल का नाम शहीद भगतसिंह आर्म्स प्रीपरेटरी स्कूल होगा. जहां सारी शिक्षा फ्री में दी जाएगी. इस खास सैनिक स्कूल का का सारा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी.... केजरीवाल ने कहा कि इस स्कूल में छात्र 9 वीं और 11वीं में एडमिशन ले सकेंगे. इन दोनों कक्षाओं में 100-100 सीटें होंगी. अभी से इन 200 सीटों के लिए 18000 आवेदन आ चुके हैं. .. 27 मार्च को 9वीं क्लास में दाखिले के लिए टेस्ट हो रहे हैं वहीं 11वीं क्लास में टेस्ट के लिए 28 मार्च को टेस्ट होंगे. यह पहले फेस का टेस्ट होगा. गौरतलब है कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों की कायापलट करने के लिए अरविंद केजरीवाल सरकार ने 200 शिक्षकों को देश-विदेश के बेहतरीन शिक्षण संस्थानों से प्रशिक्षण भी दिलवाया है. ...
6 बीजेपी के विधायक दल ने दिल्ली सरकार से मांग की है कि फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स को राजधानी में तुरंत टैक्स फ्री किया जाए....इस संबंध में एक पत्र भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखा गया है....बीजेपी विधायकों ने विधानसभा के आगामी बजट सत्र में भी अपनी इस मांग को जोरशोर से उठाने का फैसला किया है.... बजट सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा के दौरान प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि पूरा देश फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तारीफ कर रहा है, क्योंकि इस फिल्म ने कश्मीर पंडितों के पलायन की सच्चाई से पूरी दुनिया को अवगत कराया गया है, वहीं इस फिल्म ने उन लोगों की आंखों से भी पर्दा हटा दिया है, जो कश्मीर के मुद्दे पर अब तक आंखें मूंदे बैठे हुए थे....अब तक कई राज्य इस फिल्म को टैक्स फ्री कर चुके हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देख सकें, लेकिन दिल्ली सरकार ने अभी तक इसे टैक्स फ्री नहीं किया, जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है...
7 दिल्ली नगर निगम से पहले अरविंद केजरीवाल झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों को खुशखबरी दी है...राजधानी में आम आदमी पार्टी सरकार हज़ारों परिवारों को 'जहां झुग्गी, वहीं पक्का मकान' की तर्ज पर रहने के लिए घर देगी....मिली जानकारी के अनुसार, कुल 78 हज़ार परिवारों को पक्के मकान में शिफ्ट किया जाएगा... पहले फेज में 16 हज़ार परिवारों को इसका फ़ायदा मिलेगा...तीन साल के अंदर 16,000 फ्लैट बनाने का निर्देश अधिकारियों को सीएम केजरीवाल ने दिया है... सामान्य वर्ग के झुग्गी वाले को जहां 1 लाख 42 हजार में तैयार फ्लैट मिलेगा, वहीं अनुसूचित वर्ग के झुग्गी वाले को 31 हजार में ही फ्लैट मिल जाएगाा....फ्लैट पर आने वाला अन्य खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी...
8 स्विस संगठन IQAir ने एक रिपोर्ट जारी की है.... विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट के अनुसार साल 2021 में दिल्ली लगातार चौथे साल दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी थी. दिल्ली के बाद सबसे प्रदूषित राजधानियों में ढाका, एनजमीना, दुशांबे और मस्कट का नंबर है. रिपोर्ट के मुताबिक सबसे खराब वायु गुणवत्ता वाले 50 शहरों में से 35 भारत में हैं.... यह रिपोर्ट सामने आने के बाद दिल्ली के राजनीतिक दलों ने आम आदमी पार्टी और सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी और कांग्रेस नेता अलका लांबा ने AAP की सरकार पर तंज कसे.... अनिल चौधरी ने दिल्ली में प्रदूषण पर की रिपोर्ट पर कहा- "बधाई हो केजरीवाल जी, आपके कुशल नेतृत्व का नतीजा आपके सामने है."... वहीं.... बीजेपी की दिल्ली इकाई के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से लिखा गया - अरविंद केजरीवाल जी क्या आप इसका क्रेडिट नहीं लेंगे...
9 दिल्ली की बड़ी झीलों में शामिल भलस्वा झील आने वाले समय में एक बार फिर पर्यटकों के बीच पहचान बनाएगी...पिछले काफी समय से इस झील में गंदा पानी जा रहा है, जिसकी वजह से झील अपना वास्तविक रूप खो चुकी है....अब 150 एकड़ में फैली इस झील की सफाई और उसके कायाकल्प का काम दिल्ली जल बोर्ड ने शुरू किया है...इसके पहले फेज में झील के आसपास ड्रेनेज नेटवर्क बनाया जाएगा....इसके साथ ही झील के किनारे पिछले एक साल से अधिक समय से जमा कचरे को भी साफ किया जाएगा....झील के किनारे करीब 30 मीटर एरिया में यह सफाई होनी है....झील में कोरोनेशन पिलर एसटीपी से साफ पानी आएगा...2023 के मॉनसून तक भलस्वा झील के प्रोजेक्ट के दोनों चरण साफ हो जाएंगे....
10 सेंट्रल दिल्ली के प्रसाद नगर थाना इलाके में एक कंपनी का सेल्समैन कैश लेकर सड़क पर पैदल ही जा रहा था.... तभी एक ऑटो वाला आया और धौला कुआं का रास्ता पूछने लगा....वह बताने लगे तो ऑटो के पीछे बैठी लड़की ने मुंह पर स्प्रे मार दिया. ..लड़की के साथ बैठी लड़की ने उन्हें ऑटो में खींच लिया.... अगले दिन सुबह होश आया तो कैश से भरा बैग गायब था....इसमें दो लाख 11 हजार 500 रुपये थे....प्रसाद नगर थाना पुलिस ने पीड़ित को लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज भिजवाया....इसके बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.....