नई दिल्ली:
1 लोगों को महंगाई से राहत मिलने की उम्मीद नज़र नही आ यही है....22 मार्च से हर रोज पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं...7 दिनों में ही पेट्रोल 4 रुपये और डीजल 4 रुपये दस पैसे महंगा हो गया है..दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत करीब 99रुपये हो गई है और डीजल 90 रुपये में बिक रहा है....ऐसे में सवाल उठता है कि क्या लोगों को राहत देने के लिए दिल्ली सरकार वैट घटाने पर विचार कर रही है...दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने साफ कर दिया है कि ईंधन पर VAT में कोई कटौती नहीं की जाएगी.... एक अखबार को दिए इंटरव्यू में सिसोदिया ने कहा कि वैसे, दिल्ली का GST कलेक्शन पिछले कुछ महीनों में बढ़ा है....सरकार आगे रेवेन्यू बढ़ाने और खर्चे घटाने के विकल्पों पर विचार कर रह रही है.. पूछे जाने पर कि क्या डीजल और पेट्रोल पर वैट में कोई बदलाव किया जाएगा, सिसोदिया ने इस संभावना से इनकार कर दिया....उन्होंने कहा कि तेल की कीमतें पड़ोसी राज्यों के समान होनी चाहिए...इससे पहले 1 दिसंबर 2021 को दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर VAT 30 प्रतिशत से घटाकर 19.40 प्रतिशत कर दिया था...उस समय पेट्रोल की कीमतें 8 रुपये कम हो गई थीं....
2 पानी के टैंकरों से होने वाली सप्लाई में समस्याओं के बाद अब दिल्ली जल बोर्ड ने स्लम एरिया में 30 पानी के एटीएम लगाने की योजना तैयार की है....इन एटीएम की क्षमता 30 हजार लीटर होगी....अप्रैल के अंत तक इन्हें लगाने का काम कर लिया जाएगा....पायलट प्रोजक्ट के तहत यह एटीएम लगेंगे... रिस्पॉन्स अच्छा रहा तो भविष्य में ऐसे एटीएम बढ़ाए जा सकते हैं....जल बोर्ड के अनुसार, सभी एटीएम आरओ से लैस होंगे....अभी एक टैंकर 3 हजार लीटर पानी लेकर स्लम में पहुंचता है....इन टैंकरों के पहुंचते ही यहां भीड़ लग जाती है। लंबी लाइनें होती है और कई बार सभी को पानी नहीं मिल पाता। पानी भरने की प्रक्रिया में काफी पानी बर्बाद भी होता है और कई बार पानी लेने के लिए लोगों में झगड़े भी हो जाते हैं... इसलिए जल बोर्ड की योजना इन टैंकरों को पानी के एटीएम से बदलना है... जल बोर्ड के अनुसार प्लान है कि हर परिवार को एक कार्ड भी दिया जाए....इस कार्ड के जरिए यह सुनिश्चित हो सकेगा कि हर परिवार को नियमित मात्रा में पानी मिल सके....
3 दिल्ली विधानसभा में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी नेता की ओर से कथित रूप से इस्तेमाल की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर हंगामा हुआ, हंगामे के बीच भाजपा के तीन विधायक दिन भर के लिए निलंबित भी कर दिए गए... दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली यूनिट के अध्यक्ष आदेश कुमार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की गई कथित ‘अपमानजनक' टिप्पणी को लेकर सदन में आम आदमी पार्टी के विधायकों के विरोध जताए जाने के बीच बीजेपी के तीन विधायकों को सोमवार को दिनभर के लिए निलंबित कर दिया... विधायक अनिल बाजपेयी, जितेंद्र महाजन और अजय महावर अपने बेंच पर खड़े होकर हंगामा कर रहे थे, जिसके बाद अध्यक्ष ने उनसे बैठने का अनुरोध किया. वे नहीं माने और फिर अध्यक्ष ने उन्हें सदन से बाहर जाने को कह दिया
4 दिल्ली विधानसभा में फिर उठा 'द कश्मीर फाइल्स' का मुद्दा... BJP विधायक अजय महावर ने कहा कि कश्मीर में 70 सालों में कश्मीरी पंडितों का दमन हुआ, फिल्म में उस काले अध्याय को दिखाने का साहस किया, BJP ने जब कश्मीर फाइल्स मूवी को टैक्स फ्री करने की मांग कि तो दिल्ली सरकार ने मांग को नहीं माना इसके उल्टे कश्मीरी पंडितों, हिंदूओं और बीजेपी विधायकों का मज़ाक उड़ाया गया.... बीजेपी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले भी टुकड़े टुकड़े गैंग की सदस्य स्वरा भास्कर की फिल्म निल बट्टा सन्नाटा, तापसी पन्नू की फिल्म सांड की आंख और कबीर खान की फिल्म 83 को टैक्स फ्री और प्रमोशन किया था, दिल्ली की आम जनता के लिए फिल्म कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग देख सकें और मज़ाक उड़ानें के लिए माफी मांगनी चाहिए...
5 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वे विधानसभा में कश्मीर पंडितो पर नहीं बीजेपी पर हंस रहे थे. क्योंकि 8 साल सरकार चलाने के बाद बीजेपी सिर्फ एक फिल्म के पोस्टर लगाती घूम रही है और प्रचार कर ही तो ये बहुत असंवेदनशील है... उनके उपर फिल्म बनाना मुझे अच्छा नहीं लगता अगर किसी को ठीक लगता है तो मैं कुछ कह नहीं सकता. हमने पलायन के बाद दिल्ली आकर कॉन्ट्रैक्ट शिक्षक के तौर पर काम कर रहे कश्मीरी पंडितों की नौकरी पक्की की न कि उनके उपर कोई फिल्म बनाई. .. सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली एमसीडी चुनाव एकीकरण को लेकर कहा कि बिल, सरकारें, पार्टियां आती-जाती रहती हैं. देश के संविधान और लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए और अगर इन्हें एमसीडी को एक करना था तो चुनाव के बाद कर देते..
6 उत्तरी दिल्ली में एक स्कूल का नाम बदलकर प्रख्यात कश्मीरी पंडित नेता टीका लाल टपलू के नाम पर कर दिया गया है. टपलू की 33 साल पहले श्रीनगर में हत्या कर दी गयी थी. यह कदम विवादास्पद फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ से कश्मीरी पंडितों के मुद्दों पर शुरू हुई बहस के बीच उठाया गया है....BJP शासित उत्तर दिल्ली नगर निगम ने रविवार को एक कार्यक्रम आयोजित करके स्कूल के नाम में बदलाव किया...एनडीएमसी शिक्षा समिति के अध्यक्ष आलोक शर्मा ने कहा, ‘रोहिणी के सेक्टर-7 में स्थित ‘एनडीएमसी प्राइमरी स्कूल 7-बी’ का नाम ‘शहीद टीका लाल टपलू’ के नाम पर रख दिया गया है. वह एक गुमनाम नायक थे और यह हमारी तरफ से दिवंगत नेता को एक श्रद्धांजलि है.’..
7 दिल्ली-एनसीआर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से घट गए हैं....इसके बाद अब धीरे-धीरे कारोबार समेत सभी गतिविधियां सामान्य होने की ओर बढ़ रही हैं....वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दिल्ली-एनसीआर में बंद की गईं सभी लोकल ट्रेनें अभी तक पटरी पर नहीं लौटी हैं....इससे लोकल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है....इसी कड़ी में पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से देर शाम 8.05 बजे चलने वाली डीएमयू का परिचालन भी शुरू नहीं हुआ है...इस रूट के यात्रियों ने रेल प्रशासन से इस ट्रेन का परिचालन शुरू करने की मांग की है... गौरतलब है कि लोकट ट्रेनों के जरिये बड़ी संख्या में दिल्ली से सटे गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, सोनीपत, गाजियाबाद और बुलंदशहर के लोग आवागमन करते हैं...
8 दिल्ली के केंद्रीय विद्यालयों में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अलग अलग पदों पर भर्ती निकली हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी से लेकर काउंसलर और फिजिकल एजुकेशन टीचर तक के कई पद भरे जाएंगे. दिल्ली केवी के इन पदों पर चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से होगा... इंटरव्यू 28 मार्च से शुरू हो गए हैं और 30 मार्च तक चलेंगे. इंटरव्यू के लिए जाते समय ठीक से और पूरी तरह भरा एप्लीकेशन फॉर्म साथ में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स जरूर ले जाएं... ये भी जान लें कि ये पद कांट्रैक्ट बेसिस पर हैं और एकेडमिक सेशन 2022-23 के लिए हैं. इनके लिए आवेदन की शर्तें केवीएस के नियमों के मुताबिक हैं. 18 से 65 साल के कैंडिडेट आवेदन के योग्य हैं...
9 दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे नायजीरियनों के खिलाफ चलाये गए अभियान के तहत पुलिस लगातार इनकी जांच और पूछताछ में लगी रहती है. इसी क्रम में उत्तम नगर थाना की पुलिस ने अवैध रूप से इलाके में रह रहे एक नाइजीरियन को पकड़ा है. .. अवैध रूप से इलाके में रह रहे अफ्रीकन से पूछताछ के दौरान वैलिड वीजा और पासपोर्ट की मांग की, लेकिन वो भारत में रहने के लिए कोई वैलिड डाक्यूमेंट्स नहीं दे पाया. इसका वीजा एक्सपायर हो चुका था. ओवर स्टेइंग को लेकर भी वो कोई सपोर्टिव डाक्यूमेंट्स नहीं दे पाया, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.
10 दिल्ली-एनसीआर में मार्च के महीने में मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है....लोगों के घरों और आफिसों में एसी, कूलर और पंखे अपनी पूरी स्पीड से चलने लगे हैं....हालांकि अब मार्च खत्म होने की कगार पर है मगर जिस हिसाब से मौसम में गर्माहट बढ़ रही है उससे ऐसा ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार गर्मी अपने पुराने रिकार्ड भी तोड़ देगी... वहीं अगले 8 से 10 दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है...