दिल्ली की गाजीपुर लैंडफिल साइट पर लगी आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है. दमकल की चार गाड़ियां और नगर निगम का दस्ता आग पर काबू पाने में जुटे थे. वहीं नजदीक की कॉलोनियों में रहने वाले लोग बुरी तरह से जहरीले धुएं की चपेट में हैं. धुएं से लोगों की सांस फूल रही है. लैंडफिल साइट पर फेंके गए कपड़े और पॉलिथीन लगातार सुलग रहे थे. उधर, पूर्वी जिला पुलिस ने लैंडफिल साइट पर आग लगने के मामले में अज्ञात के खिलाफ वास्थ्य के लिए हानिकारक वातावरण बनाने, लापरवाही बरतने और दूसरों के जीवन को खतरे में डालने का मामला दर्ज किया है.
पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में भारतीय युवा कांग्रेस ने दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.कांग्रेस के संगठन भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर महंगाई से जुड़ीं तख्तियां लेकर नारेबाजी की. इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने सड़क पर मिट्टी के चूल्हे पर खाना बनाया. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आठ दिनों में सातवीं बार वृद्धि हुई है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भड़कीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण..कहा-दिल्ली का बजट आदर्श ही होगा, जब उसे पुलिस और कृषि तक पर खर्च नहीं करना पड़ता…दरअसल आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार को नसीहत देते हुए कहा था कि वो आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के बजट को देखें जिससे पता चलेगा की अच्छा बजट कैसे बनाया जा सकता है….
दिल्ली के पूर्व मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने दिल्ली की एक अदालत को बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया साजिश के सूत्रधार थे. उनकी वजह से 2018 में उनके साथ मारपीट की गई. प्रकाश ने इस मामले में केजरीवाल, सिसोदिया और आप के नौ अन्य विधायकों को आरोपमुक्त करने के निचली अदालत के फैसले के खिलाफ दायर एक अपील की सुनवाई के दौरान यह दलील दी. आपराधिक मामला 19 फरवरी, 2018 को केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर एक बैठक के दौरान प्रकाश पर हुए कथित हमले से संबंधित है.
दिल्ली के रोहिणी इलाक़े में एक बड़ा हादसा हो गया…यहाँ सेक्टर सोलह में केबल की मरम्मत करने सीवर में उतरे चार लोगों की ज़हरीली गैस से दम घुटने से जान चली गई…जानकारी के अनुसार शाम 6:30 बजे एमटीएनएल के तीन कर्मचारी सीवर में उतरे थे. उनके बेसुध होने पर एक रिक्शा चालक उन्हें निकालने के लिए सीवर में उतरा लेकिन वह भी नहीं निकल पाया. देर रात उनके शव बरामद किए गए.
दिल्ली में एक अप्रैल से ग़लत लेन में चलाई बस तो कटेगा चालान…नियम तोड़ने पर ड्राइविंग लाइसेंस भी होगा रद्द….दिल्ली सरकार का परिवहन विभाग एक अप्रेल से शहर की पंद्रह चुनिंदा सड़कों पर बसों और माल ढोने वाले वाहनों के लिए लेन संबंधी नियम को सख़्ती से लागू करेगा..ऐसे में ग़लत लेन में. बस चलाने वाले बस ड्राइवर का चालान कटेगा..
दिल्ली पुलिस ने पहलवान सुशील कुमार की ज़मानत याचिका का किया विरोध…कहा जेल से छूटा तो फ़रार हो जाएगा…सुशील कुमार पर आरोप है कि उन्होंने चार मई दो हज़ार इक्कीस की रात को अपने साथियों के साथ दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम के अंदर जाकर सागर धनखड़ का अपहरण करके उसे पीटा था…इस पिटाई से सागर की अस्पताल में मौत हो गई थी…
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश कर दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है. हेरोइन झारखंड व मणिपुर के रास्ते आती थी. आरोपियों के कब्जे से 10 किलो हेरोइन बरामद की गई है. बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 40 करोड़ रुपये बताई जा रही है. आरोपियों ने हेरोइन को छिपाने के लिए कार में पिछली सीट में विशेष जगह बना रखी थी.
देश के कई राज्यों के लिए नासूर बन चुके कौशल चौधरी-लकी पटियाल-बंबिहा क्रिमिनल एलायंस के 12 बदमाशों को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने गिरफ्तार किया है. हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, चंडीगढ़, यूपी और दिल्ली में एलायंस के बदमाशों की गतिविधियां जारी थीं. गैंग के सदस्य टिल्लू ताजपुरिया और नीरज बवानिया की मदद से दिल्ली में अपने पैर जमाने का प्रयास कर रहे थे.
दिल्ली में गर्मी का सितम और बढ़ने वाला है…मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि अभी अगले हफ़्ते तक इस गर्मी से निजात मिलने की कोई संभावना नहीं है…जहां पर तापमान चालीस डिग्री के आसपास ही रहेगा और भीषण लू भी चलेगी…