दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान ने दोनों सरकारों के बीच समन्वय और संचार को मजबूत करने को लेकर बैठक की. कई घंटे तक चली बैठक में दोनों नेताओं ने दिल्ली, पंजाब और पूरे देश में जनता की जरूरतों और मांगों पर विस्तार से चर्चा की.
बैठक में दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने पंजाब के लिए बहुत जल्द अच्छी खबर की घोषणा करने के संकेत दिए है.
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि ''हम सब मिलकर दिल्ली, पंजाब और पूरा देश बदलेंगे. लोग बहुत परेशान और दुःखी हैं. नेताओं और पार्टियों की गंदी और भ्रष्टाचारी राजनीति से तंग आ चुके हैं. हम लोगों की बेहतरी के लिए दिन रात काम करेंगे.''
वहीं, सरदार भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा कि ''हमारे नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जी के साथ बहुत अच्छी मीटिंग हुई. बहुत जल्द पंजाब के लोगों को एक अच्छी ख़बर दूंगा.''
द भारत ख़बर