नई दिल्ली: 10 अप्रैल
1 चीन में बढ़ते कोरोना मामलों ने दुनियाभर की टेंशन बढ़ा दी है. भारत में भले ही पहले के मुकाबले मौजूदा समय में कोरोना के मामले बेहतर हो रहे है, लेकिन इसी बीच सावधानी के तौर पर केंद्र सरकार ने अब 18 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों के लिए कोरोना की प्रिकॉशन डोज़ लगाए जाने की अनुमति दे दी है. प्रिकॉशन डोज़ माने बूस्टर डोज़. और ये प्रिकॉशन डोज़ 10 अप्रैल से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को अलग-अलग प्राइवेट सेंटरों पर उपलब्ध होगी. आपको बता दें की अगर आपने वैक्सीन की दो खुराक ले ली हैं, तो तीसरी प्रिकॉशन डोज़ ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए अब आपको खुद के पैसे खर्च करने होंगे क्योंकि ये खुराक सरकारी केंद्रो पर नहीं बल्कि सिर्फ प्राइवेट सेंटरों पर ही लगाई जाएगी. अगर आपने कोविशील्ड वैक्सीन लगवाई है तो आपको इसकी तीसरी डोज़ के 225 रुपये ख़र्च करने होंगे. इसके अलावा कोवैक्सीन की तीसरी डोज़ के लिए भी 225 रुपये के लगभग लिया जाएगा. दरअसल कोरोना टीके के बूस्टर डोज की कीमत में भारी कटौती हुई है. कोरोना का टीका बनाने वाली कंपनियों सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक ने ऐसा किया है. ऐसा सरकार के साथ विचार विमर्श के बाद हुआ है. वहीं बूस्टर डोज़ लेते वक़्त आपको ये भी ध्यान रखना होगा कि आपने इससे पहले दोनो खुराकें ली हो. साथ ही यह प्रिकॉशन डोज़ उन्हीं को लग सकते हैं जिनकी दूसरी डोज लेने के बाद 9 महीने पूरे हो चुके हैं.
2 ओखला, जामिया नगर और बटला हाउस जैसी घनी आबादी वाले इलाके में रहने वाले लाखों लोगों के लिए गुड न्यूज़ है. इन इलाकों में रहने वालों को जल्द ही जाम से राहत मिलने की उम्मीद है. लोगों को जाम से राहत दिलाने के लिए नदी के किनारे महारानी बाग से लेकर कालिंदी कुंज तक चार से छह किलोमीटर की सर्विस रोड बनाई जाएगी. यहां पहले से ही बन रहे दिल्ली-मुंबई हाइवे के पैरलल बनने वाली ये सर्विस रोड चार लेन की होगी. इससे इस इलाके में रहने वाले लाखों लोगों का आना- जाना आसान हो जाएगा.इस सड़क के बन जाने से लोगों को जाम से तो राहत मिलेगी ही साथ ही आने-जाने में लगने वाला कीमती समय भी बचेगा. दरअसल, अभी नदी के किनारे दिल्ली-मुंबई हाइवे के हिस्से का निर्माण हो रहा है. हाइवे का एलिवेटेड रोड बन जाने के बाद इसके नीचे महारानी बाग से कालिंदी कुंज तक सर्विस रोड बनाई जाएगी. इसे कालिंदी कुंज पर शाहीन बाग के पास दिल्ली-नोएडा रोड में जोड़ा जाएगा. इससे सबसे ज्यादा आराम उन लोगों को होगा जो लोग बटला हाउस, जोगाबाई, जोगाबाई एक्सटेंशन, जामिया नगर, ओखला जैसी घनी आबादी वाले इलाके में रहते हैं और उन्हें कालिंदी कुंज जाने के लिए तंग गलियाें में होकर जाना पड़ता है.
3 पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों की टेंशन के बीच दिल्ली सरकार ने अपने कर्मचारियों को खुशखबरी दी है. दरअसल राजधानी दिल्ली में एयर पॉल्युशन कम करने के लक्ष्य से बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक वाहन खरीद को प्रोत्साहित करने के लिए आम आदमी पार्टी सरकार की योजना अपने कर्मचारियों को मंथली इंस्टालमेंट पर ई-दुपहिया वाहन मुहैया कराने की है. इससे पहले सरकार ने ई-साइकिल को बढ़ावा देने के लिए एक प्रमुख योजना की घोषणा भी कर दी है. अधिकारियों के मुताबिक सरकारी कर्मचारियों के लिए इलेक्ट्रिक दुपहिया योजना से आम जनता को ऐसे वाहन अपनाने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा. सरकारी कर्मचारियों के पास पूरा पेमेंट करने या ईएमआई चुनने का ऑप्शन होगा. इससे उन पर सीधा आर्थिक दबाव भी नहीं पड़ेगा और आसान किस्तों में वे इलेक्ट्रिक वाहन की कीमत अदा कर सकेंगे.
4 ज़रा सोचिए कि मेट्रो में सफर करते वक़्त आपका को-पेसेंजर कोई इंसान नहीं बल्कि बंदर हो! सोचिये मत क्योंकि दिल्ली में बंदरों का आतंक कई इलाकों के बाद अब मेट्रो तक पहुंच गया है. मेट्रो के कुछ स्ट्रेच ऐसे हैं, जहां आए दिन बंदरों की उत्पात की वजह से यात्रियों को मुश्किलें हो रही हैं. कई बार तो बंदर मेट्रो के अंदर दाखिल हो जाते हैं. ऐसे में यात्रियों का डरना लाज़मी हैं और मेट्रो की प्रोपर्टी को नुकसान पहुंचने और कोई बड़ी दुर्घटना होने की भी आशंका बढ़ जाती है. इस वजह से दिल्ली मेट्रो (DMRC) भी परेशान हैं और इस पर रोक लगाने के लिए कई कदम उठा रही है. गौरतलब है कि बंदरों की समस्या उन स्टेशनों पर ज्यादा देखने को मिलती है, जहांआस-पास जहां घने पेड़ हैं या रिज एरिया हैं. इनमें रेड लाइन पर कश्मीरी गेट और तीस हजारी स्टेशन के आस-पास, येलो लाइन पर छतरपुर से हूडा सिटी सेंटर के बीच, ब्लू लाइन पर यमुना बैंक और अक्षरधाम से लेकर मयूर विहार और नोएडा के कई स्टेशन, मजेंटा लाइन पर ओखला बर्ड सेंचुरी से कालकाजी मंदिर के बीच और पिंक लाइन पर मयूर विहार से कड़कड़ूमा के बीच कई व्यस्त स्टेशन शामिल हैं. दरअसल कई यात्री पक्षियों के लिए खाने-पीने की चीजें प्लैटफॉर्म पर रख जाते हैं, उसी के लालच में बंदर स्टेशनों पर आ जाते हैं. और जिन स्टेशनों पर बंदर ज़्यादा आते हैं, वहां देखने में आया कि वे ज्यादातर डस्टबिन से खाने पीने का बचा हुआ सामान ढूंढते हैं. इस वजह से कई स्टेशनों पर डस्टबिन को दूसरी जगहों पर शिफ्ट किया जा रहा है. सफाईकर्मियों को भी हिदायत दी गयी है कि वे कूडे दान साफ सुथरा रखें.
5 कुतुबमीनार कॉम्प्लेक्स स्थित कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद के ढांचे में भगवान गणेश की उल्टी लगीं दो मूर्तियों को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. भगवान गणेश की मूर्तियों को हटाने की जोर पकड़ रही मांग के बीच भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के पूर्व संयुक्त महानिदेशक और वरिष्ठ पुरातत्वविद डा. केएन दीक्षित ने कहा है कि मूर्तियां हटाने में कुछ भी तकनीकी दिक्कत नहीं है. अगर वहां गणेश जी की मूर्तियां उल्टी लगी हैं और इससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुँच रही हैं, तो उन्हें हटाया जा सकता है या उन्हें निकालकर दूसरी जगह रखा जा सकता है. इसके लिए सामान्य प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए. गौरतलब है कि मस्जिद में पीछे की ओर गणोश जी की दो मूर्तियां हैं. इनमें से एक मूर्ति मस्जिद की नाली के ठीक ऊपर उल्टी स्थिति में लगी है. जिसे ASI ने लोहे का जाल लगाकर इसे ढंक दिया है. इससे कुछ दूरी पर गणेश जी की एक दूसरी मूर्ति भी उल्टी स्थिति में लगी है. हिंदू संगठन कई सालों से इन मूर्तियों को हटाने की मांग कर रहे हैं. तो वहीं कुछ संगठन इस ढांचे को मंदिर घोषित करने की मांग भी कर चुके हैं.
6 एक्टर अनिल कपूर की बेटी और अभिनेत्री सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा के दिल्ली वाले घर (Delhi Home) से फरवरी में करीब 2 करोड़ 4 लाख रुपये की नकदी और आभूषण चोरी होने कि बात सामने आई है. पुलिस को दिये गये बयान में कहा गया है कि लूट 11 फरवरी को हुई थी और घटना के लगभग दो हफ्ते बाद 23 फरवरी को पुलिस से शिकायत दर्ज कराई गई थी. फिल्हाल FIR दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरक हो गई है. ये खबर सामने तब आई जब आनंद आहूजा की दादी सरला आहूजा के मैनेजर ने तुगलक रोड थाने में इस घटना की शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि सोनम कपूर के दादी सास के घर करीब 35 नौकर चाकर काम करते हैं और अब सभी से पुलिस जांच कर सकती है. हाई प्रोफाइल मामला होने की वजह से इसे अब तक सामने नहीं आने दिया गया. दी गयी शिकायत के मुताबिक, घर की अलमारी से करीब 2.4 करोड़ के गहने और एक लाख रुपये की नकदी चोरी हुई है.
7 दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली कॉलेज की एक छात्रा को सोशल मीडिया के जरिए काफी लंबे समय से परेशान कर रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज करने के बाद छानबीन शुरू कर दी है. बता दें आरोपी रेलवे में सरकारी नौकरी (Government Job) पर है और उसकी पोस्टिंग राजस्थान के अजमेर में है. आरोपी को उसके पिता की जगह सरकारी नौकरी मिली हुई है. वो दिल्ली की छात्रा को परेशान करने के लिए छुट्टी लेकर आया था. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है. दरअसल पुलिस को एमएचए पोर्टल (MHA Portal) पर शिकायत मिली थी कि एक 20 साल की डीयू की छात्रा को कोई शख्स काफी समय से सोशल मीडिया पर उसके बारे में भद्दे-भद्दे कमेंट्स कर उसे परेशान कर रहा है. और हर बार वो नई आईडी बना लेता है. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी.
8 दिल्ली के हौज खास इलाके में खड़ी गाड़ियों में आग लगाने की घटनाओं से दहशत में आए लोगों ने आखिरकार राहत की सांस ली. इलाके में कारों में आग लगाने वाली आरोपी महिला को पकड़ लिया गया है. बताया जाता है कि कारों में आग लगाने की दो घटनाएं CCTV कैमरों में भी कैद हुई थी. इनके आधार पर पुलिस ने जांच करते हुए महिला को पकड़ लिया. पुलिस की छानबीन में पता चला है कि कारों में आग लगाने के लिए आरोपी महिला अपने साथ कपूर रखती थी. जिसे कारों के नीचे रखकर आसपास पड़े कूड़े की मदद से कारों में आग लगा देती थी.
9 IPL के इस सीजन में शानदार फॉर्म में चल रही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम आज ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से भिड़ेगी. रविवार को यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता ने इस सीजन में अब तक तीन मैच जीते हैं और एक मैच टीम ने गंवाया है. SRK की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है. वहीं बात करें DC की तो ये सीजन कुछ खास नही लग रहा है. केकेआर और दिल्ली के बीच आज कड़ी जंग देखने को मिलेगी. दिल्ली के लिए यह मैच काफी अहम है, क्योंकि अगर इस मैच में हार मिली, तो टूर्नामेंट में आगे जाने की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है.
10 दिल्ली में गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी में लू चलने की आशंका है और अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने चेतावनी यानी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ऐसे में आप घर से बाहर ध्यान से निकले और पानी भरपूर मात्रा में ले.