दिल्ली की दस बड़ी खबरें, 11 अप्रैल 2022 की क्या है राहत वाली ख़बर

 


नई दिल्ली: Apr 11, 2022

1. क़ुतुब मीनार का बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा. गणेश जी की मूर्तियां हटाये जाने से लेकर मस्जिद की जगह मंदिर बनाने की माँगों के बीच अब विश्व हिंदू परिषद ने एक नया दावा कर दिया है. VHP ने दावा किया है कि कुतुब मीनार पहले 'विष्णु स्तंभ' था. मीनार को 27 हिंदू-जैन मंदिरों को तोड़कर उनसे प्राप्त सामग्री से बनाया गया था. इतना ही नहीं क़ुतुब मीनार को हिंदू समुदाय को परेशान करने के लिए बनाया किया गया. VHP प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि वे मांग करते हैं कि उन सभी 27 मंदिरों का पुनर्निर्माण किया जाए, जिन्हें पहले गिराया गया था. इसके साथ ही हिंदुओं को कुतुब मीनार में पूजा करने की भी अनुमति दी जाए. आपको बता दें कि इससे पहले पूर्व राज्यसभा सांसद तरुण विजय ने कुतुब मीनार परिसर में एक जगह भगवान गणेश की उल्टी प्रतिमा और एक जगह उनकी प्रतिमा को पिंजरे में बंद कर हिंदू भावनाओं को अपमानित करने का आरोप लगाया था. उन्होंने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के महानिदेशक को लेटर लिख कर इन प्रतिमाओं को नेशनल म्युजियम में रखवाने की मांग की है.



2. दिल्ली सरकार ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की है. मजबूरी के शिकार भिखारियों का जीवन स्तर सुधारने के लिए दिल्ली सरकार ने बाकायदा एक योजना बनाई है. इस योजना के तहत भिखारियों को स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण देकर मेनस्ट्रीम में लाया जाएगा. सरकार के प्लान के अनुसार सड़कों, ऐतिहासिक इमारतों के पास भीख वालों को प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे सम्मानजनक जीवन जी सकें. फिल्हाल अभी 50 भिखारियों को दो शेल्टर होम्स में जैम-जैली बनाने के साथ ही रंगाई-पुताई का काम सिखाया जा रहा है. दिल्ली सरकार प्रशिक्षण के बाद इन लोगों को रोजगार भी मुहैया कराएगी. अगर ये प्रयोग सफल रहा तो सरकार इसे बड़े स्तर पर लागू करेगी. जिसमें दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर भिखारियों के लिए प्रोग्राम शुरू किए जाएंगे. गौरतलब है कि साल 2021 में सरकार ने भिखारियों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए सर्वे कराया था. जिसमें भिखारियों की कुल संख्या करीब 20 हज़ार पाई गई थी. जिसके बाद भिखारियों का जीवन स्तर सुधारने के लिए इस प्रोग्राम को शुरू करने का एलान किया था. इस प्रशिक्षण को पूरा करने वाले भिखारियों को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा.


3. महंगाई डायन ने डीजल पेट्रोल इतना महंगा कर दिया की लोगों ने अपनी गाड़ियों पर चाभी लगा दी है. तो वहीं निम्बू (Lemon Price hike) पर ऐसी नज़र लगी की गर्मी में निम्बू पानी पीना मुश्किल हो गया है. बढ़ती महंगाई के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रह रहे लोगों को एक और ज़ोर का झटका लग सकता है. यहां कॉमर्शियल और प्राइवेट संपत्ति मालिकों को बढ़े हुए दर पर प्रॉपर्टी टैक्स (Property Tax) देना पड़ सकता है. एक रिपोर्ट के अनुसार प्रॉपर्टी टैक्स के निर्धारण और कॉलोनियों की ग्रेडिंग के लिए पांचवीं निगम मूल्यांकन कमेटी की बैठकों का दौर जारी है. बताया गया कि रिपोर्ट तैयार होने के बाद इसे निगम को दिया जाएगा. और अगर समिति ने प्रॉपर्टी टैक्स में बढ़ोतरी का प्रस्ताव किया तो ऐसा माना जा रहा है कि निगम इस सिफारिश को स्वीकार कर सकता है. अधिकारियों के मुताबिक इस साल करीब 4 लाख 65 हज़ार लोगों ने प्रोपर्टी टैक्स दाखिल किया लेकिन अभी भी कई प्रॉपर्टीज़ को टैक्स के दायरे में लाया जाना बाकी है.


4. दिल्ली पुलिस ने राजधानी में बेचे जा रहे मिलावटी घी को बड़ी मात्रा में बरामद किया है. पुलिस ने इस मिलावटी घी का कारोबार करने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 1250 किलो घी बरामद किया है. डीसीपी आउटर समीर शर्मा का कहना है कि दिल्ली में बड़े पैमाने पर नकली घी बेचा जा रहा है. लोगों से अपील है कि वे घी खरीदने से पहले पैकिंग पर ध्यान दें. असली नकली पैकेट की पैकिंग में फर्क होता है. जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनका नाम अंशुल और अर्जुन है. अंशुल बालाजी ट्रेडिंग कंपनी चलाता है तो वहीं अर्जुन असली घी के डिब्बे से आधा घी निकाल कर उसमें रिफाइंड या डालडा मिक्स करने का गोरख धंधा करता है. पुलिस को इन दो लोगों के अन्य साथियों की भी तलाश है.


5. अकेडमिक सेशन 2022-23 के लिए अंडरग्रेजुएट (UG) कोर्सेज में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी CUET अनिवार्य किया गया है. मतलब कि यह टेस्ट देने के बाद ही देश के किसी भी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में यूजी कोर्सेज के लिए छात्र दाखिला ले सकते हैं. अब दिल्ली की डॉक्टर बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी (AUD) ने भी इस साल सभी UG कोर्सेज में एडमिशन के लिए इस टेस्ट को अनिवार्य कर दिया है. यानी कि छात्र अगर दिल्ली की इस यूनिवर्सिटी में किसी यूजी कोर्स में दाखिला लेते हैं तो उन्हें एंट्रेंस टेस्ट देना होगा. इसी एंट्रेंस टेस्ट के जरिए यूनिवर्सिटी में छात्र दाखिला ले पाएंगे. वहीं एडमिशन के लिए 12th में कम से कम 50 परसेंट अंक जरूरी है इसके अलावा चार बी वोकेशनल कोर्सेज में 12वीं में पास कोई भी स्टूडेंट अप्लाई कर सकता है. इंग्लिश ऑनर्स, मैथ ऑनर्स के लिए स्टूडेंट्स को इन सब्जेक्ट में कम से कम 65 फीसदी नंबर जरूरी होंगे तो वहीं हिंदी और इंग्लिश ऑनर्स के लिए छात्रों को इन लैंग्वेजेस में एग्जाम देना होगा.


6. DU में UG और PG कोर्सेज के फाइनल सेमेस्टर और फाइनल ईयर के एग्जाम 9 मई से शुरू होंगे. 3 घंटे के पेपर में पहली बार आधा घंटा एक्स्ट्रा टाइम दिया जाएगा. एग्जामिनेशन ब्रांच ने कहा है कि यूजी और पीजी और प्रोफेशनल प्रोग्राम के लिए ईवन सेमेस्टर यानी सेमेस्टर 2, 4, 6 और 8 और एनुअल मोड के तहत पार्ट 1,2, 3 के एग्जामिनेशन मई-जून में होंगे. डीयू के एग्जामिनेशन ब्रांच ने इसे लेकर नोटिफिकेशन भी जारी किया है जिसे आप du की वेबसाइट पर देख सकते हैं. कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए यूजी, पीजी और प्रोफेशनल प्रोग्राम के लिए एग्जामिनेशन फिजिकल मोड में होंगे.


7. दिल्ली के deputy CM मनीष सिसोदिया ने प्राइवेट स्कूलों को फीस बढ़ाने की अनुमति देने पर बीजेपी की UP सरकार की निंदा की. साथ ही आरोप लगाया कि वो ‘‘देश को अशिक्षित’’ रखना चाहती है. सिसोदिया ने कहा कि BJP को पेरेंट्स की स्थिति को समझना चाहिए. दिल्ली के एजुकेशन मिनिस्टर सिसोदिया ने एक ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘पंजाब में 16 मार्च को आम आदमी पार्टी (AAP in Punjab) की सरकार बनने के 10 दिन के भीतर CM भगवंत मान ने प्राइवेट स्कूलों को फीस नहीं बढ़ाने का आदेश जारी किया." " वहीं दूसरी ओर, 25 मार्च को UP में बीजेपी की सरकार बनी और उसने आदेश पारित किया कि प्राइवेट स्कूलों को फीस बढ़ाने और माता-पिता को लूटने की पूरी आजादी है."


8. दिल्ली मेट्रो (DMRC) ने मेट्रो स्टेशनों पर होने वाली सुरक्षा जांच पर एक्स-रे बैगेज स्कैनिंग सिस्टम को अपग्रेड करने की शुरुआत कर दी है, मेट्रो इसे पहले से भी अच्छा बनाने का काम करेगी, और धीरे धीरे फेजवाईज सभी जगह यह अपग्रेडेड बैगेज लगाए जाएंगे. DMRC के मुताबिक नए लगाए गए बैगेज स्कैनरों की स्पेशल खूबियों से यात्रियों को पहले से ज्यादा सुरक्षा और संरक्षा मिल सकेगी. वहीं बुजुर्ग और महिला य़ात्रियों को अपना भारी सामान उठाने और उसे स्कैनिंग के लिए रखने में और भी सुविधा हो जायेगी. अब ये स्कैनर प्रति घंटा 550 बैग हैंडल कर सकेंगे, इससे पहले प्रति घंटा 350 बैग ही हैंडल कर पा रहे थे. इसके साथ ही नई सिस्टम में स्कैनिंग के दौरान, हाई रिजॉल्यूशन इमेज बड़े आकार के मॉनिटरों में देखे जायेंगे, जिसकी मदद से किसी विस्फोटक, हथियार जैसी खतरनाक वस्तुओं का तुरंत पता लगाया जा सकेगा.


9. ठगों को ठगी करने के नये नये आईडियाज जाने कहां से मिलते हैं. हाई टेक होती दुनिया में अब ठग भी डिजीटल हो गए हैं. ताज महल बेचना अब गुज़रे ज़माने की बात हो गयी है. अब लोगों की ज़रूरतों को ही ठग निशाने पर ले रहे हैं. ताज़ा मामला दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में जॉब का झांसा देकर ठगी करने वाले सिंडिकेट का है. जो वॉट्सऐप पर जॉब रिक्वयारमेंट का मेसेज भेजा जा रहा है. इसके भेजे गये लिंक खोलने पर एक फॉर्म सामने आता है. जिसे भरने के बाद आखिरी में 49 रुपये फीस मांगी जाती है. ऑनलाइन भेजने के लिए डेबिट कार्ड की डिटेल भरवाई जाती है. और जैसे ही सबमिट किया जाता है तो भरने वाले के खाते से पैसे रेत की तरह फिसलने लगती (Fake Job Offer Cyber Crime) है. इस तरह के मामले ईस्ट जिला के साइबर थाना पुलिस के पास आए हैं. जिसके बाद पुलिस केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई है. आप भी ऐसे मैसेज से सतर्क रहें और सुरक्षित रहें.


10. राजधानी दिल्ली में गर्मी ( Heatwave in Delhi) ने पिछले 72 सालों का रेकॉर्ड तोड़ दिया है. और लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. अभी अप्रैल के शुरूआती महीने में ही गर्मी ने प्रचंड रूप धारण कर लिया है. यह पहली बार है जब अप्रैल के पहले 15 दिन में इतनी ज्यादा गर्मी देखी जा रही है. बता दें कि जिस तेजी से गर्मी बढ़ रही है उससे आने वाले दिनों में लोगों को और परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन