Image Source: Skymet weather |
New Delhi: Apr 12, 2022
1. कोरोनावायरस ने एक बार फिर दिल्लीवालों (Covid-19 in Delhi) की चिंताएँ बढ़ा दी हैं. प्रशासन ने भले ही कोविड नियमों में पूरी ढील दे दी है लेकिन पिछले कुछ दिनों से जो आंकड़ें आ रहे हैं वो चिंता जनक है और खतरे का संकेत भी दे रहे हैं. दिल्ली में कोरोना के नये आंकड़ो की बात करें तो पिछले चौबीस घंटे में 137 नये केस दर्ज किये गए हैं वहीं पोजीविटी रेट 2 दशमलव 7 फीसदी दर्ज किया गया है. हालांकि किसी की भी मौत नहीं हुई. वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और जनता से अपील की है कि घबराने की कोई बात नहीं है. जैन ने कहा दिल्ली सरकार कोविड के हालातों पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए है और जब तक कि वैरिएंट ऑफ कंसर्न सामने नहीं आता तब तक घबराने की कोई बात नहीं है . जैन ने कहा कि हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं और WHO ने अब तक कोई नया वैरिएंट ऑफ कंसर्न घोषित नहीं किया है. इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है जब तक कोई नया वैरिएंट डिटेक्ट न हो.
2. राजधानी दिल्ली में आने वाले वक़्त में आपको परेशानी हो सकती है. ऑटो, टैक्सी और कैब चालकों ने CNG की बढ़ती कीमतों को लेकर दिल्ली सचिवालय पर प्रदर्शन किया और CNG पर सब्सिडी की मांग की है. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे 18 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. यह प्रदर्शन दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के बैनर तले किया गया. हालांकि, प्रदर्शन के बावजूद कई ऑटो, टैक्सी और कैब को दिल्ली की सड़कों पर चलते देखा गया. दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के महासचिव राजेंद्र सोनी ने कहा कि सीएनजी की कीमत में की गई बढ़ोतरी ने ऑटो और कैब चालकों की कमर तोड़ दी है. सोनी ने आगे कहा कि सीएनजी अब 69 रुपये प्रति कीलो से अधिक कीमत पर बिक रहा है. हमारी सरकार से मांग है कि सीएनजी पर 35 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से सब्सिडी दी जाए ताकि हम जिंदा रह सकें. अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम 18 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.
3. JNU विवाद मामले में ABVP ने दिल्ली पुलिस में JNUSU, SFI , DSF से जुड़े छात्रों के खिलाफ शिकायत दी है. दिल्ली पुलिस ने इन संगठनों के अज्ञात छात्रों के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन-323/341/506/509/34 के तहत वसंत कुंज नार्थ थाने में केस दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान करने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं JNU में रविवार को हुए झड़प को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक बयान जारी किया है. बयान में कहा गया है कि कैंपस में हिंसा बिल्कुल बर्दाश्त दहीं की जाएगी. प्रशासन ने कहा कि कैंपस में किसी भी तरह की हिंसा को लेकर हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति है.' यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर ने छात्रों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है. नोटिस में कहा गया है कि जेएनयू प्रशासन की जानकारी में आया है कि छात्रों के दो पक्षों में कावेरी हॉस्टल में विवाद और झड़प हुई है. घटना को गंभीरता से लेते हुए वाइस चांसलर, रेक्टर और अधिकारियों ने हॉस्टल पहुंचकर वहां छात्रों से मुलाकात भी की.
4. ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन यानी AISA से जुड़े JNU के सैकड़ों छात्रों ने दिल्ली पुलिस हेड क्वार्टर के पास विरोध प्रदर्शन किया. और यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा में ABVP के कार्यकर्ताओं की कथित भूमिका के लिए उनकी गिरफ्तारी की मांग की. जेएनयू के कावेरी छात्रावास के मेस में रविवार को रामनवमी के अवसर पर मांसाहार परोसने को लेकर विद्यार्थियों के दो गुटों में झड़प हो गयी थी. पुलिस के अनुसार इस झड़प में छह विद्यार्थी घायल हो गये थे. प्रदर्शन कर रहे छात्र पुलिस मुख्यालय के पास इकट्ठे होकर एबीवीपी के सदस्यों की गिरफ्तारी की मांग की. दरअसल JNU में रविवार रात कावेरी हॉस्टल में छात्रों के दो गुटों के बीच मेस में नॉनवेज परोसने को लेकर हंगामा और मारपीट हो गई थी. इस मामले में जहां दिल्ली पुलिस ने एबीवीपी के छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. वहीं घटना के बाद जेएनयू प्रशासन भी पूरी तरह से सख्त नजर आया है.
5. दिल्ली में सरकारी स्कूलों में नर्सरी के साथ-साथ केजी और पहली क्लास में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इन सभी क्लासेज में दाखिले की प्रक्रिया 25 अप्रैल तक चलेगी और इच्छुक अभिभावकों को आफलाइन आवदेन करना होगा. 28 अप्रैल को आवेदन करने वाले बच्चों की लिस्ट उनके फॉर्म में की गई गलती के साथ जारी की जाएगी. वहीं, सरकारी स्कूलों से एक किलोमीटर के दायरे में रहने वाले बच्चों को दाखिले में प्रेफरेंस मिलेगी, इसलिए पेरेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि अपने आस पास के स्कुलों को ही प्राथमिकता दें. वहीं दिल्ली शिक्षा निदेशालय पिछले हफ्ते ही 6th से लेकर 9th क्लास तक नॉन प्लान दाखिले को लेकर नोटिस जारी कर चुका है. इसके तहत अभिभावकों को शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
6. केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में पॉल्युशन कम करने के लिए समर एक्शन प्लान बनाया है. पर्यावरण, DPCC MCD, DDA और संबंधित विभागों के सभी अधिकारियों की उच्च स्तरीय संयुक्त बैठक के बाद दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली में समर एक्शन प्लान के तहत 12 अप्रैल से 12 मई तक एंटी ओपन बर्निंग अभियान चलाएगी. एंटी ओपन बर्निंग अभियान के तहत 10 विभागों की 500 टीमें तैनात की जाएंगी. इसके अलावा एंटी रोड डस्ट अभियान 15 अप्रैल से एक महीने के लिए शुरू किया जाएगा. इसके अलावा केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में ग्रीन कवर बढ़ाने के साथ-साथ 5000 रोजगार देने का भी फैसला किया है. दिल्ली में झीलों का विकास भी किया जायेगा जिससे आमदनी भी हो और पर्यावरण भी अच्छा रहे.
7. दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने कहा है कि दिल्लीवासियों को तीन कचरा पहाड़ियां गिफ्ट देने वाली बीजेपी शासित दिल्ली नगर निगम ने केंद्र से अब पूर्वी दिल्ली में एक और डंपिंग यार्ड बनाने के लिए जमीन मांगी है. आप नेता दुर्गेश पाठक ने कहा है कि आम आदमी पार्टी शहर में एक और लैंडफिल साइट नहीं बनने देगी और अगर नगर निगम अपनी योजना पर आगे बढ़ी तो "बड़े पैमाने पर आंदोलन" शुरू किया जाएगा. हालांकि, पूर्वी दिल्ली के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल और दिल्ली बीजेपी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के आरोप बेतुके हैं और वो बेकार में हंगामा कर रही है.
8. केजरीवाल सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दिल्ली BJP के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ जंतर मंतर पर धरना दिया. इस दौरान मंत्री सत्येंद्र जैन को बर्खास्त करने की मांग की गयी. दरअसल ED ने पिछले सप्ताह मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैन के परिवार और कंपनियों की 4 करोड़ इक्यासी लाख रुपये की संपत्तियां कुर्क की थी. इस दौरान दिल्ली बीजेपी प्रमुख आदेश गुप्ता ने cm केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उस भ्रष्टाचार के बारे में पता है, जिसमें जैन शामिल थे. बावजूद इसके मामले पर उन्होंने चुप्पी बनाए रखी. आदेश गुप्ता ने ये भी कहा कि केजरीवाल ये जानबूझकर शोर मचा रहे थे कि जैन पर ईडी की कार्रवाई हो सकती है. इस मामले पर आम आदमी पार्टी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया फिल्हाल नहीं आई है.
9. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर कस्टम अफसरों की टीम ने एक ड्रग स्मग्लर को गिरफ्तार किया है. ड्रग स्मग्लर के कब्जे से 18 किलो हेरोइन बरामद की गई है. ड्रग स्मग्लर कीनियाई नागरिक है. जो दोहा होते हुए नैरोबी से दिल्ली पहुंचा. उसकी दो ट्रॉली बैग से हेरोइन के पैकेट बरामद हुए हैं. जिनकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत करोड़ों में बताई जा रही है.कस्टम की टीम ने आरोपी हवाई यात्री के खिलाफ एनडीपीएस और कस्टम एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है.
10. राजधानी दिल्ली में गर्मी ने बुरा हाल कर दिया है. राजधानी के कई इलाकों में पारा 44 डिग्री पार कर गया. गर्मी की वजह से दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर दोपहर होते ही सन्नाटा सा पसरने लगा है. हालांकि मौसम विभाग ने राहत की ख़बर दी है मंगलवार से ठंडी हवाओं के साथ ही आसमान में बादल दिखेंगे. लेकिन बारिश होने की कोई सम्भावना नहीं है. लोगों को सलाह देते हुए विभाग ने कहा की धूप से बचकर रहें.