1 दिल्ली से सटे गाजियाबाद-नोएडा के बाद अब राजधानी के स्कूलों में भी कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं. शिक्षा निदेशालय और दिल्ली सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी प्राइवेट स्कूलों को एडवाइजरी जारी किए हैं. निदेशालय ने कहा कि अगर कोरोना का मामला स्कूल के सामने आता है तो उसे शिक्षा निदेशालय और संबंधित विंग या स्कूल को सूचित किया जाना चाहिए. साथ ही विंग को या फिर मामलों को देखते हुए पूरे स्कूल को कुछ समय के लिए बंद कर देना चाहिए. इसके साथ ही कोरोना नियमों का पालन करना होगा जैसे स्टूडेंट शिक्षक और स्कूल के सभी स्टाफ को मास्क पहनना अनिवर्य होगा. सोशिल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. साबुन को हाथ से घोते रहें और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें और कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करते रहें. दरसल एनसीआर के स्कूलों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद अब दिल्ली के स्कूलों में भी केस मिलने लगे हैं. गंगाराम रोड से नामी निजी स्कूल में एक शिक्षक संक्रमित हो गया है. एहतियातन स्कूल को बंद कर दिया गया है. वहीं, साउथ दिल्ली के एक स्कूल में भी शिक्षक और छात्रों के संक्रमित होने की जानकारी सामने आई. इस स्कूल को भी फिलहाल बंद किया गया है.
2 डिप्टी CM मनीष सिसोदिया (Manish sisodia) ने बढ़ते कोरोना मामलों पर कहा कि दिल्ली के ओवरऑल कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है लेकिन फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि यह पता लगना बाकी है कि यह पुराना ही वेरियंट है या नया. यह जीनोम सिक्वेंसिंग से पता चलेगा. इसके अलावा किसी भी स्कूल में एक भी केस आता है तो हम इस पर नजर रखते हैं. सिसोदिया ने कहा, 'हमने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कहा है कि कहीं भी स्कूल में केस आते हैं तो नजर रखें और अगले 4 दिनों की छुट्टी के दौरान स्कूलों के लिए अलग से SOP तैयार करें. अगले एक-दो दिनों में स्कूलों के लिए अलग से SOP जारी करेंगे. पिछले 4-5 दिनों में 4-5 स्कूलों से ऐसी खबर आई है कि कहीं टीचर में कोविड पता चला कहीं बच्चे में. लेकिन हमारी नजर है, पैनिक की जरूरत नहीं है.' गौरतलब है कि देश की राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों ने प्रशासन की चिंता एक बार फिर बढ़ा दी है. नये आंकड़ो की बात करें तो पिछले चौबीस घंटे में 325 नये केस दर्ज किये गए. हालांकि एक भी मौत नहीं हुई और 224 मरीज़ ठीक भी हुए. दिल्ली में कुल एक्टिव केसो की संख्या 915 है. वहीं बुधवार को दिल्ली में कोविड के 299 नए मामले दर्ज हुए थे, जो कि एक दिन पहले यानी मंगलवार की तुलना में करीब 50 फीसदी ज्यादा थे.
3 लगातार बढ़ते CNG की कीमतों के बीच दिल्ली के टैक्सी और कैब चालकों ने 18 अप्रैल से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. सीएनजी की कीमत में हो रही लगातार वृद्धि से कैब चालकों में जबरदस्त नाराजगी है. हाल ही में सीएनजी के दामों में ढाई रुपये की बढ़ोतरी के बाद टैक्सी और कैब चालकों ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. उनकी सरकार से मांग है कि गैस की कीमतों पर सब्सिडी दी जाए. इससे पहले सैकड़ों ऑटो, टैक्सी और कैब चालकों ने सीएनजी की कीमतों पर सब्सिडी देने की मांग को लेकर 11 अप्रैल को दिल्ली सचिवालय पर विरोध प्रदर्शन किया था. यह विरोध प्रदर्शन दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के नेतृत्व में किया गया था. दरसल सीएनजी की कीमत में 2.5 रुपये की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में अब गैस 71.61 रुपये प्रति किलो हो गई है.
4 अगर आप सड़क पर बस लेन में कार पार्क करके चाहे पांच मिनट में ही कुछ सामान खरीदकर वापस आने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाइये. हो सकता है वापसी में आपकी कार न मिले क्योंकि परिवहन विभाग गाड़ी जब्त कर लेगा. गौरतलब है कि परिवहन विभाग ने दिल्ली में उन जगहों पर खास ध्यान देने की योजना बनाई है, जहां पर लोग सड़क पर बड़ी संख्या में गाड़ियां पार्क करते हैं और शॉपिंग करने चले जाते हैं. विभाग ने पीतमपुरा में एक मशहूर दुकान के बाहर अभियान चलाया, जहां पर बड़ी संख्या में सड़क पर गाड़ी खड़ी रहती है. बताया जा रहा है कि यहां पर एक के बाद एक 15 से ज्यादा चालान एक ही जगह पर किए गए हैं. जिनकी गाड़ियां जब्त हो रही हैं, उनको 500 से 2000 रुपये तक का जुर्माना तो देना पड़ेगा, इसके साथ ही गाड़ी उठाने का चार्ज भी देना होगा. दरसल कुछ जगहों पर बहुत सारी गाड़ी सड़क पर खड़ी रहती हैं और इसके कारण बसें नहीं चल पाती हैं इसलिए ये अभियान चलाया जा रहा है. इससे पहले परिवहन विभाग ने बस लेन ड्राइविंग को लेकर पहली अप्रैल से अभियान शुरू किया था और अब तक 97 बस ड्राइवरों के 10-10 हजार रुपये के चालान किए गए हैं. वहीं, मंगलवार से विभाग ने बस लेन में पार्क किए गए वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
5 अगर आप दिल्ली से नोएडा जाते हैं तो आपके लिए बड़ी ख़बर है. डीएनडी फ्लाई ओवर जल्द ही रेड लाइट फ्री हो जाएगा. इसके लिए नोएडा 12-22 से रजनीगंधा चौक तक 5 यू-टर्न बनाए जा रहे हैं. दो यू-टर्न (U-Turn) बनाने का काम पूरा हो गया है. बाकी के तीन रास्तों पर काम चल रहा है. सभी 5 यू-टर्न बनते ही ही रेड लाइट को बंद कर दिया जाएगा. नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) से जुड़े अफसरों की मानें तो जून में इस काम को पूरा कर लिया जाएगा. इस पर करीब 6 करोड़ रुपये की लागत आ रही है. वहीं नोएडा के 60 यू-टर्न पर सीसीटीवी कैमरे (CCTV) लगाने का काम भी चल रहा है. दरसल यू-टर्न पर सीसीटीवी लगाने का मकसद उन वाहन चालकों पर निगाह रखना है जो यू-टर्न का इस्तेमाल रांग साइड से करते हैं. ऐसे वाहनों की वजह से ट्रैफिक जाम तो होता ही है, साथ में एक्सीडेंट भी होते हैं.
6 दिल्ली पुलिस ने कुछ अहम बदलाव किये हैं. (Delhi Police) की ट्रैफिक यूनिट में अब दो स्पेशल कमिश्नर (CP) होंगे. ट्रैफिक यूनिट को दो जोन में बांटा गया है. एक यूनिट की कमान सीनियर आईपीएस सुरेंद्र सिंह यादव संभालेंगे. जबकि वीरेंद्र सिंह चहल पहले से ही ट्रैफिक यूनिट में स्पेशल सीपी के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे है. इसके अलावा आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस अब विभाग की गाड़ियों के ड्राइवरों के लिए हर तीन महीने में एक दिन का ट्रेनिंग सेशन आयोजित करेगी. जिसमें उनके हेल्थ चेकअप, बेसिक जानकारी, वाहनों के बारे में बेसिक जानकारी, ट्रैफिक रूल्स के बारे में भी बताया जाएगा ताकि दिल्ली पुलिस के ड्राइवरों को भी हर जानकारी से अपडेट रखा जा सके. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस के ड्राइवरों की ड्यूटी अब 8 घंटे की होगी. जो पहले 12 घंटे की ड्यूटी होती थी. जिसके बाद उन्हें 24 घंटे का रेस्ट मिलता था. अब हुआ ये बदलाव दिल्ली के ड्राइवरों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है.
7 मच्छरों को कंट्रोल करने के लिए अब धुएं वाली फॉगिंग बंद हो जायेगी. साउथ एमसीडी अफसरों का कहना है कि धुएं की फॉगिंग मच्छरों पर बेअसर है, साथ ही इससे बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं की सेहत पर दुष्प्रभाव पड़ता है. इसलिए धुएं की फॉगिंग के बजाय अब कोल्ड फॉगिंग तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. यह तकनीक एक स्प्रे की तरह होती है. इसमें पानी में कीटनाशक मिलाकर स्प्रे किया जाता है. कोल्ड फॉगिंग मशीनों का इस्तेमाल साउथ एमसीडी एरिया में किया जाएगा. एमसीडी अफसरों का कहना है कि धुएं वाली फॉगिंग के बजाय कोल्ड फॉगिंग ज्यादा प्रभावी होती है. कोल्ड फॉगिंग पानी के स्प्रे की तरह होती है और लंबी दूरी तक इससे स्प्रे किया जा सकता है. धुएं वाली फॉगिंग मशीनों से बंद नालों में फॉगिंग नहीं हो पाती, लेकिन इससे बंद ड्रेन में भी स्प्रे किया जा सकता है.
8 DDA की विशेष आवासीय योजना 2021 (DDA Housing Scheme 2021) में आपने भी अगर आवेदन किया है तो आपका इंतजार खत्म हो गया है, क्योंकि इसके ड्रा की तारीख का ऐलान हो चुका है. डीडीए द्वारा उपलब्ध कराई गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, 18 अप्रैल को करीब 12,400 आवदेकों को ड्रा के जरिये फ्लैट का आवंटन लेटर दे दिया जाएगा. इसके बाद एक महीन के भीतर फ्लैट की पूरी कीमत देने के बाद पजेशन ले सकेंगे. दरसल DDA के इतिहास में यह पहला मौका है जब लान्च फ्लैटों की तुलना में काफी कम आवदेन आए हैं.
9 फिल्मों से इंस्पायर होकर झपटमारी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का क्लीन द्वारका सेल ने पर्दाफाश किया है. गिरोह के दो झपटमार और एक खरीदार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान सूरज उर्फ कुणाल और संदीप उर्फ कालिया के रूप में हुई है. वहीं, सोने की चेन खरीदने वाले शानू को भी पुलिस ने पकड़ लिया है. आरोपियों के पास से दो सोने की चेन और वारदात में इस्तेमाल दो मोटरसाइकिल बरामद हुई है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस 25 मामले सुलझने का दावा कर रही है.
10 पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बीच गुरुवार को सुबह और शाम को हल्की बूंदाबादी से दिल्ली-एनसीआर का मौसम सुहाना हो गया. नोएडा में सुबह करीब 5 बजे हल्की बूंदाबांदी हुई. तो वहीं राजधानी के कई इलाकों में शाम को तेज़ हवाओं के साथ बूंदाबादी हुई. हालांकि, मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि तेज हवाओं के कारण लू से राहत दो और दिनों तक रह सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक 12 से 18 अप्रैल के बीच मौसम में बदलाव दिखेगा. इस बीच धूल भरी आंधी और बादल छाने की संभावना बनी हुई है. हालांकि, शनिवार को हीटवेव की वापसी हो सकती है.
द भारत खबर