'आप' के इंटरनल सर्वे में गुजरात में चलेगी झाड़ू, जानिए कितनी मिल रही हैं सीटें?



अहमदाबाद: पंजाब में मिली बड़ी जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी अब बाकि चुनावी राज्यों में खलबली मचाने की तैयारी कर रही है. आम आदमी पार्टी ने गुजरात में एक इंटरनल सर्वे कराया है. दावा किया जा रहा है कि उसके इंटरनल सर्वे के मुताबिक़ इस साल दिसंबर में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी लगभग 58 सीटें जीत सकती है. आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रदेश  प्रभारी डॉ. संदीप पाठक ने बताया कि ये सर्वे पार्टी की अपनी एजेंसी के माध्यम से वैज्ञानिक तरीके से किया गया है.


आप के इंटरनल सर्वे के मुताबिक़, पार्टी को कांग्रेस से असंतुष्ट ग्रामीण मतदाताओं और शहरी इलाकों में लोअर और मिडल क्लास तबके के मतदाताओं से वोट मिलने की संभावना है. डॉ. पाठक ने कहा कि ‘हमारे इंटरनल सर्वे के मुताबिक़, आज की स्थिति में आम आदमी पार्टी 58 सीटें जीतेगी, ग्रामीण गुजरात के लोग पार्टी को वोट दे रहे हैं. शहरी इलाकों में निम्न और मध्यम वर्ग बदलाव चाहता है और वे भी आम आदमी पार्टी को वोट देंगे.’


डॉ. पाठक के मुताबिक़ पंजाब में हाल के चुनावों में 'आप' को मिली भारी जीत इसके लिए एक अहम कारण माना जा सकता है. पंजाब से राज्यसभा सदस्य डॉक्टर पाठक ने कहा किग्रामीण गुजरात के लोगों की राय है कि कांग्रेस यहां बीजेपी को नहीं हरा सकती. ग्रामीण गुजरात के कांग्रेसी मतदाता हमें वोट दे रहे हैं. ये आज की स्थिति है, और मुझे उम्मीद है कि जैसे-जैसे समय बीतता जाएगा और चुनाव नजदीक आएंगे हमारी संख्या बढ़ेगी


डॉक्टर पाठक ने दावा किया है कि गुजरात में बीजेपी सरकार की राज्य खुफिया शाखा ने भी हाल ही में एक इंटरनल सर्वे किया था. इस सर्वे में 'आप' को 55 सीटें दी जा रही हैं. इससे पहले 'आप' की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था कि उन्हें बीजेपी की इस खुफिया सर्वे रिपोर्ट के बारे में सूत्रों से पता चला है और  बीजेपी उनकी पार्टी के पूर्वानुमानित प्रदर्शन से हैरान है.


'आप' के राज्य प्रभारी बने पाठक ने कहा कि उनकी पार्टी यहां शीर्ष स्थान के लिए लड़ रही है क्योंकि लोग बीजेपी से बदलाव चाहते हैं, जो पिछले 27 वर्षों से यहां सत्ता में है. डॉ. पाठक ने दावा किया कि लोग जानते हैं कि भाजपा को केवल 'आप' ही हरा सकती है, कांग्रेस नहीं. कांग्रेस वर्तमान में राज्य की 182 सदस्यीय विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल है.


बहरहाल राजनीतिक पार्टियाँ अपना माहौल जानने के लिए राज्यों में इंटरनल सर्वे कराती रहती हैंलेकिन अगर ये इंटरनल सर्वे सही साबित होता है तो बीजेपी के लिए गुजरात में ख़तरे की घंटी ज़रूर बज चुकी है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन