MrJazsohanisharma

शादी से पहले आलिया भट्ट ने ख़ुद को घर में किया कैद

विज्ञापन



रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी (Alia Ranbir wedding) इस वक्त फिल्म इंडस्ट्री की सबसे हॉट टॉपिक है. रणबीर-आलिया के फैंस उनकी शादी से जुड़ी हर एक छोटी से छोटी डिटेल जानना चाहते हैं. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इंडस्ट्री के ऐसे कपल हैं जिनकी शादी का इंतज़ार फैंस को लंबे वक़्त से था और अब वो लम्हा आखिर करीब आ ही गया है.पांच साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया. सोशल मीडिया पर इन दिनों बस इस कपल के ही चर्चे हो रहे हैं. लेकिन इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक आलिया ने खुद को अपने घर में कैद कर लिया है.

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शादी हो जाने तक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी शादी की ज्यादा से ज्यादा चीजें सीक्रेट ही रखना चाहते हैं. ऐसे में एक नई बात सामने आई है कि मीडिया और पैपराजी से बचने के लिए आलिया भट्ट ने खुद को घर में बंद कर लिया है. वह शादी तक कहीं भी आएंगी जाएंगी नहीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया भट्ट इन दिनों पैपराजी से काफी परेशान हो गई हैं. जुहू में उनके घर के पास हर जगह पैपराजी हैं, जो आलिया पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. शादी से जुड़े किसी भी सवाल से बचने के लिए आलिया ने अपनी शादी तक पैपराजी से पूरी तरह दूर रहने का फैसला किया है. यही कारण है कि उन्होंने खुद को हाउस अरेस्ट कर लिया है. इससे पहले ये भी खबरें थीं कि, वेडिंग टीम से नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट साइन करवाया गया है. इसके तहत उन्हें शादी पर कोई भी बात नहीं करनी है और न ही कोई तस्वीरें व वीडियो कैप्चर करने हैं.

वेडिंग मेन्यू की बात करें तो बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक नीतू कपूर ने बेटे की शादी के लिए दिल्ली और  लखनऊ से  शेफ बुलवाए हैं. इसके अलावा शादी में इटैलियन, मैक्सिकन, पंजाबी, मुगलई खाना भी होगा. बिरियानी लवर्स के लिए दिल्ली की खास बिरियानी (Delhi food) और कबाब होंगे. वहीं 25 वेगन और वेजिटेरियन डिशेज़ भी होंगी. रणबीर-आलिया की शादी की रस्में 13 अप्रैल से शुरू हो जाएंगी वहीं 15 तारीख तक दोनों सात फेरे ले लेंगे. दोनों किसी होटल या रिजॉर्ट में नहीं बल्कि आर.के हाउस में ही सात फेरे लेंगे. आलिया मनीष मल्होत्रा और सब्यसाची (Sabyasachi lahenga) के डिजाइन किये हुए ड्रेस कैरी करेंगी. तो वहीं रणबीर और नीतू कपूर भी मनीष मल्होत्रा के ही आउटफिट्स पहनेंगे. 

गेस्ट्स की बात करें तो दोनों की शादी में संजय लीला भंसाली, वरुण धवन, अयान मुखर्जी, ज़ोया अख्तर, अर्जुन कपूर, करण जौहर, मसबा गुप्ता. करीना कपूर, सैफ अली खान समेत कई सैलेब्स शामिल हो सकते हैं. वहीं खबरों की मानें तो शादी के लिए सलमान खान, कटरीना कैफ, कंगना रनौत को इनवाइट नहीं किया जाएगा. रणबीर-आलिया की शादी में भले ही कुछ चुनिंदा गेस्ट को न्यौता मिला हो, लेकिन रिसेप्शन पार्टी में कई सेलेब्स शामिल हो सकते हैं. खबरों की मानें तो रिसेप्शन में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, करण जौहर, संजय लीला भंसाली, आदित्य चोपड़ा , शाहरुख खान शामिल हो सकते हैं. इसके साथ ही ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने अपनी शादी के बाद गुरुद्वारे में लंगर चलाया था. ऐसे में यह परंपरा शादी के बाद रणबीर और आलिया भी निभाते दिखेंगे. 


द भारत ख़बर


विज्ञापन

और नया पुराने