दिल्ली : ‘’बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर हमले करने वाले गुंडों को दो दिन पहले सम्मानित किया था. इससे संदेश गया कि भाजपा गुंडों, दंगाइयों का समर्थन करती है. इसके तुरंत बाद दिल्ली में दंगे हो गए. भाजपा की ओर से गुंडों को सम्मानित किए जाने से उत्साहित होकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया. इसके लिए भाजपा जिम्मेदार है.’’ ये कहना है आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और विधायक आतिशी का. उन्होंने कहा कि ‘’बीजेपी को अपना नाम भारतीय जनता पार्टी से बदलकर भारतीय गुंडा पार्टी कर लेना चाहिए. ये पार्टी सिर्फ गुंडों को बढ़ावा देती है.’’
उधर, आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ‘’आम आदमी पार्टी की तरफ से निकाली गई शोभायात्रा में कहीं पर कोई घटना नहीं हुई. जहां पर भाजपा ने कार्यक्रम किया वहीं पर इस तरह की घटना हुई. इससे स्पष्ट है कि भाजपा दंगे करवा रही है, जब जांच होगी तो स्पष्ट हो जाएगा कि दंगे में पकड़े जाने वाले सभी भाजपा से जुड़े हैं. भारतीय जनता पार्टी ने कई राज्यों में दंगे कराने के बाद अब दिल्ली में दंगे करवाए हैं. भाजपा के पास दंगे कराने की विशेषज्ञता है. बीजेपी को हमेशा से दंगों का फायदा होता है. भाजपा दंगे करा कर राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश करती है. भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, बंगाल, झारखंड, कर्नाटक के बाद दिल्ली में दंगे कराए हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस जैसा हाल दिल्ली पुलिस का है. इनको राजनीति के जरिए कठपुतली की तरह नचाया जाता है.’’
आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता को संबोधित किया. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ‘’उत्तर प्रदेश पुलिस जैसा हाल दिल्ली पुलिस का है. ये राजनीतिक पुलिस है, इनको राजनीति के जरिए कठपुतली की तरह नचाया जाता है.’’
द भारत खबर