कांग्रेस यूथ विंग से कुलदीप टोकस और NSUI से यश फोगाट आम आदमी पार्टी में शामिल हुए


 

दिल्ली : कांग्रेस यूथ विंग से कुलदीप टोकस और एनएसयूआई के वरिष्ठ नेता यश फोगाट आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. "आप" के वरिष्ठ नेता और विधायक सोमनाथ भारती ने दोनों नेताओं और उनके समर्थकों का आम आदमी पार्टी में स्वागत किया और ‘आप’ एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने टोपी और पटका पहनाकर सभी को पार्टी में शामिल किया. 


इस दौरान सोमनाथ भारती ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की काम की राजनीति युवाओं का आकर्षण बन रही है और उन्हें नया रास्ता दिखा रही है. आज सैंकड़ों युवाओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है. 


वहीं, ‘आप’ एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का जो दिल्ली मॉडल है, उसे देखकर पंजाब की जनता ने जबरदस्त तरीके से आम आदमी पार्टी को वोट दिया है. आज देश में कहीं भी चले जाओं, लोगों की ज़ुबां पर एक ही बात है कि कुछ नया करना है. कब तक इन पुरानी पार्टियों को ढोते रहेंगे, अब बदलाव की जरूरत है. अब उन लोगों को मौका देना है जो काम की राजनीति करते हैं. शायद पहली बार हिंदुस्तान में जनता के मुद्दों पर बात हो रही है. 


यश फोगाट 2017 से 2018 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के दयाल सिंह कॉलेज के छात्र इकाई के अध्यक्ष रहे हैं. 2019 में साउथ दिल्ली के विजेंद्र सिंह के लिए लोकसभा चुनाव का प्रभार संभाला. एनएसयूआई में बड़े-बड़े पदों पर काबिज रहे. एनएसयूआई के प्रॉस्पेक्टिव प्रेसिडेंट के लिए उम्मीदवार थे.


वही कुलदीप टोकस ने कांग्रेस में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन जी से लेकर प्रो. किरण वालिया तक के लिए चुनाव लड़ने के दौरान अग्रिम भूमिका निभाई है. यह एक बड़ी बात है. उन्होंने 2012 में अशोक जैन के लिए चुनाव का प्रभार संभाला. 2009-11 में यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष का पदभार संभाला. हौज़ खास में ब्लॉक अध्यक्ष के तौर पर काम किया. 2000-2004 में हौज़ खास ब्लॉक के यूवा कांग्रेस अध्यक्ष रहे. 


"आप" में शामिल होने का कारण कुलदीप ने यह बताया है कि एक यही पार्टी है जो देश की राजनीति दिशा को बदल रही है. दूसरी पार्टियां धर्म और जाति की राजनीति कर रही हैं. वहीं आम आदमी पार्टी काम की राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा, अरविंद केजरवाल ने अभी मीटिंग कर 5 साल में 20 लाख रोजगार पैदा करने का ऐलान किया है. आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल जी की लोकप्रियता का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि जब मैं पहली बार पार्टी के काम के लिए लक्षदीप गया तो वहां करीब 200 लोग एयरपोर्ट पर मुझे रिसीव करने आए. ये अरविंद केजरीवाल के लिए जनता का प्यार दर्शाता है. मुझे खुशी है कि इतनी भारी संख्या में युवा आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. मैं सभी का पार्टी में हार्दिक स्वागत करता हूं.


आम आदमी पार्टी तेज़ी से अपना कुनबा बढ़ा रही है. हर दिन सैंकड़ों की संख्या में लोग आम आदमी पार्टी में जुड़ रहे हैं. कल जम्मू-कश्मीर से हज़ारों की संख्या में लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. आज साउथ दिल्ली के इलाके से कई युवा आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं. इसमें वकील, एक्टिविस्ट और सामाजिक लोग शामिल हैं.


द भारत ख़बर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन