दिल्ली ने धोया कोलकाता को: DC ने ठोका सीजन का धमाकेदार स्कोर



Image source: Delhi Capitals 

मुंबई: अपने पहले IPL कप की तलाश में लगी दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम ने रविवार को आईपीएल के मौजूदा सीजन का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया. दिल्ली ने कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 215 रन बनाए. दिल्ली के लिए ओपनर पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए अर्धशतक जड़े. वहीं, शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया और तेजतर्रार पारियां खेलीं जिसके बदौलत DC ने इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. ब्रेबॉर्न स्टेडियम में सीजन के 19वें मैच में KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीत दिल्ली को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने टीम को तूफानी शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.3 ओवर में ही 93 रन जोड़ दिए. इस साझेदारी को वरुण चक्रवर्ती ने तोड़ा और पृथ्वी को बोल्ड कर पवैलियन भेज दिया. पृथ्वी ने 29 गेंदों पर 51 रन की अपनी बेहतरीन पारी में 7 चौके और 2 छक्के जड़े. वहीं, वॉर्नर ने 45 गेंदों पर 61 रन बनाए और अपनी पारी में 6 चौके, 2 छक्के लगाए. इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने भी धुआंधार अंदाज में बैटिंग की. ठाकुर ने 11 गेंदों पर 29 रन बनाए जिसमें 1 चौका और 3 छक्के शामिल रहे. वहीं, ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने भी 14 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्का लगाते हुए नाबाद 22 रन बनाए. बता दें दिल्ली ने मौजूदा सीजन के 4 मैचों में अपनी दूसरी जीत दर्ज की तो वहीं कोलकाता की 5 मैचों में यह दूसरी हार है.


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन