दिल्ली : केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के बेसहारा बुजुर्गों के लिए कांति नगर में वर्ल्डक्लास ओल्ड एज होम बनाया है, जिसका आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उद्घाटन किया. यहां बना बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर वरिष्ठ नागरिक निवास दिल्ली का चौथा ओल्ड एज होम है और कुल नौ ओल्ड एज होम का निर्माण हो रहा है.
ओल्ड एज होम में बुजुर्गों के लिए निःशुल्क आवास, भोजन, कपड़े, बिस्तर, टीवी, रेडियो, पुस्तक, भजन-कीर्तन कार्यक्रम के साथ मनोरंजन केंद्र, स्वास्थ्य, फिजियोथेरपी आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं.
इस अवसर पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिन बुजुर्ग़ों की देखभाल करने वाला कोई नहीं है, उनका ख्याल उनका बेटा रखेंगा, उन्हें सम्मान की ज़िंदगी देंगे. इस निवास में उनके लिए सारी अत्याधुनिक सुविधाएं बिल्कुल फ्री हैं.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमने ये कोशिश की है कि जिन बुजुर्गों कों अपना घर छोड़कर मजबूरी में यहां आकर रहना पड़ेगा, उनको यह महसूस न हो कि वे घर छोड़कर आए हैं. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि ऐसे निवास स्थान बनाने की जरूरत ही न पड़े. सारे बुजुर्ग अपने बच्चों के साथ अपने-अपने घर में सुखी और खुश रहें.
द भारत ख़बर