दिल्ली : परिवहन मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में आज दिल्ली सचिवालय में वृक्षारोपण को लेकर सभी सम्बंधित विभागों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की गई. इस बैठक में वन विभाग, एमसीडी, डीडीए , रेलवे, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन, सीपीडब्लूडी, डीएसआईआईडीसी , बीएसईएस , एनडीपीएल आदि सभी संबंधित 19 विभागों के अधिकारी शामिल रहे .
बैठक के बाद दिल्ली सचिवालय में आयोजित महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता के दौरान पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि केजरीवाल सरकार द्वारा उठाए गए तमाम उपायों के परिणामस्वरूप दिल्ली के अंदर हरित क्षेत्र (ग्रीन कवर ) में काफी इज़ाफ़ा देखा गया है. इसी दिशा में दिल्ली सरकार ने अगले वित्त वर्ष 2022-23 में वृक्षारोपण महाअभियान के तहत लगभग 35 लाख 38 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है . जिसको सभी सम्बंधित 19 विभागों की द्वारा पूरा किया जाएगा.
इस अभियान के तहत लगभग विभागों द्वारा 29 लाख पौधे लगाए जाएंगे और साथ ही लगभग 7 लाख पौधों का मुफ्त वितरण किया जाएगा. वृक्षारोपण अभियान के तहत मई और जून महीने के दौरान मिट्टी तैयार करना, गड्ढे खोदना , पौधों की सैपलिंग तैयार करना , मिट्टी में खाद डालने का काम करने जैसे अन्य महत्वपूर्ण काम किये जाएंगे . पर्यावरण मंत्री ने बताया कि मेगा प्लांटेशन ड्राइव जुलाई महीने से शुरू कर दिया जाएगा .
परिवहन मंत्री ने बताया कि दिल्ली में जहाँ साल 2013 में हरित क्षेत्र 20 फीसद था वह केजरीवाल सरकार के प्रयासों के कारण, साल 2021 में बढ़कर 23.06 फीसदी हो गया है . साथ ही शहरों के प्रति व्यक्ति फॉरेस्ट कवर के मामले में दिल्ली पूरे देश में नंबर वन हो गया है.
द भारत ख़बर