चंडीगढ़ : हरियाणा में आम आदमी पार्टी को और मजबूती मिली है. अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दो बार विधायक रहे बंता राम वाल्मीकि समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं. राज्यसभा सदस्य और आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता ने टोपी और पटका पहनाकर पार्टी में शामिल कराया.
इस मौके पर सुशील गुप्ता ने कहा कि 'आप' हरियाणा का परिवार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है- हर गांव शहर में प्रतिदिन लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं- हरियाणा के अंदर फैले हुए भ्रष्टाचार और गुंडाराज की वजह से आज लोग बीजेपी-जेजेपी के गठबंधन से नफरत करने लगे हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोग चाहते हैं कि सीएम अरविंद केजरीवाल का दिल्ली मॉडल हरियाणा के अंदर भी आए. वहीं पूर्व विधायक बंता राम वाल्मीकि ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल की नई सोच और नीतियों से जिस तरह पंजाब को फतह किया है, उसी तरह हरियाणा को फतह करेंगे.
द भारत खबर