शिरडी घूमने वालों के लिए IRCTC लाया ख़ास पैकेज, ये है काम की ख़बर



नई दिल्ली: अगर आप भी शिरडी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये ख़बर काम की है. IRCTC आपके लिए खास पैकेज लेकर आया है. 

इस पैकेज में आपको दिल्ली से शिरडी की यात्रा करने का मौका मिलेगा. वो भी फ्लाइट से यात्रा करने का मौका मिलेगा. क्या है इस पैकेज में कितने दिन की ट्रिप होगी बतायेंगे सब कुछ इस रिपोर्ट में.

अगर आपका एक दिन की छोटी ट्रिप करने का मन है तो यह एकदम बेस्ट प्लान है. इसमें आपको शनिवार को यात्रा के लिए निकलना है और आप रविवार को वापस आ जाएंगे. आइए आपको रेलवे के इस पैकेज के बारे में पूरी डिटेल में बताते हैं-


IRCTC ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर लिखा है कि शिरडी में साईं बाबा दर्शन करें और अपने पूरे परिवार के साथ दिव्य आशीर्वाद प्राप्त करें. आईआरसीटीसी आपके लिए एक खास पैकेज लेकर आया है, जिसमें आपको दिल्ली से शिरडी तक की यात्रा करने का मौका मिलेगा.


पैकेज की डिटेल्स हैं-


कितने दिन का होगा टूर - 1 रात और 2 दिन


डेस्टिनेशन कवर्ड - दिल्ली-शिरडी-दिल्ली


जाने की तारीख - 23 अप्रैल 2022 और 14 मई 2022


पैकेज की कॉस्ट - 15760 रुपये प्रति व्यक्ति


रहने के लिए होटल - Hotel Sai Shri


ट्रैवलिंग मोड - फ्लाइट


क्लास - डीलक्स


किराए की बात की जाए तो सिंगल ऑक्युपेसी के लिए आपको 16,970 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा. इसके अलावा डबल ऑक्युपेसी के लिए 15,960 रुपये प्रति व्यक्ति, ट्रिपल ऑक्युपेसी के लिए 15,760 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा. वहीं, 5 से 11 साल तक के बच्चे (चाइल्ड विद वर्थ) के लिए 15,220 रुपये प्रति व्यक्ति और चाइल्ड विदआउट वर्थ के लिए 15,220 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा.


इसके अलावा पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक //bit.ly/382QQ2o पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा 9717641764 या फिर 9717648888 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.... 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन