Image source: JNV |
नई दिल्ली: देश भर की स्कूलों में अकेडमिक सेशन 2022-23 को लेकर तैयारियां जारी हैं. कहीं एडमिशन की प्रक्रिया जारी है तो कहीं एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में देश की प्रतिष्ठित स्कूलों में शामिल स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में क्लास 6 में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाना है. परीक्षा का आयोजन 30 अप्रैल 2022 को किया जाना है. इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आपको बता दें कि क्लास 6 की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने 11 अप्रैल को ही एडमिट कार्ड (NVS 6th Admit Card) जारी कर दिया था. ऐसे स्टूडेंट जो कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराए थे वो अपना एडमिट कार्ड नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर करके डाउनलोड कर सकते हैं.
एंट्रेंस टेस्ट से जुड़ी कुछ ज़रूरी बातें-
क्लास 6 के लिए 30 अप्रैल को चयन परीक्षा सभी JNV के लिए एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.
जेएनवी चयन परीक्षा 2 घंटे की होगी.
प्रवेश परीक्षा सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएगी.
टेस्ट में 100 अंकों के कुल 80 सवाल पूछे जाएंगे.
परीक्षा में objective-type सवालों के कुल तीन पार्ट होंगे.
इसमें Mental Ability, Arithmatic Test, Language
Test से जुड़ें प्रश्न होंगे.
एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें-
सबसे पहले navodaya.gov.in पर जाएं.
यहां क्लास 6 जेएनवी प्रवेश पत्र लिंक पर क्लिक करें.
अब अगली विंडो पर रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें.
जेएनवी कक्षा 6 चयन परीक्षा प्रवेश पत्र जमा करें और डाउनलोड करें.