दिल्ली में स्ट्रीट स्केपिंग योजना के तहत सड़कों पर ये सुविधाएं की जाएँगी विकसित, डिप्टी सीएम ने लिया जायजा

 



दिल्ली : केजरीवाल सरकार दिल्ली के लोगों को चलने-घुमने का सुखद एक्सपीरियंस देने के लिए दिल्ली सरकार के अधीन सड़कों का यूरोपियन स्टाइल से सड़कों का सौंदर्यीकरण करवा रही है. बुधवार को उपमुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने पायलट फेज में चल रहे मोती बाग से नारायणा के बीच सड़कों के सौंदर्यीकरण कार्य का पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारयों को निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए. 


उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ‘’हमारा उद्देश्य दिल्ली सरकार के अधीन सभी सड़कों को शानदार बनाना है, हमें अपने सड़कों को नई पहचान देनी है और इन्हें सुंदर बनाना है ताकि लोगों को इनपर चलने-घुमने का सुखद अनुभव मिल सके. इन सड़कों पर लोगों के लिए बहुत सी सुविधाएं मौजूद होंगी. लोगों के बैठने के लिए ओपन स्पॉट्स होंगे व पूरे स्ट्रेच को हरा-भरा बनाने के लिए पेड़-पौधे लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली के सड़कों का सौंदर्यीकरण कर हम इन्हें यूरोपियन स्टाइल का बनाना चाहते है ताकि ये दिल्ली को एक नई पहचान दे सके.’’


डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्त्व में स्ट्रीट स्केपिंग के इस महत्वकांक्षी परियोजना के तहत पीडब्ल्यूडी ने अभी पायलट फेज में दिल्ली की 16 सड़कों का वहां की जरूरतों के अनुसार सौंदर्यीकरण किया जा रहा है और इनके पूरा होने के बाद दिल्ली के 540 किमी. रोड स्ट्रेच का भी इसी के तर्ज पर सौंदर्यीकरण किया जाएगा.  आपको बता दें कि राजधानी में दिल्ली सरकार के अधीन लगभग 1300 किलोमीटर की सड़कें है बाकि अन्य सड़कें एमसीडी और डीडीए के अधीन है. 


स्ट्रीट स्केपिंग योजना के तहत सड़कों पर ये सुविधाएं की जाएँगी विकसित


- सड़क किनारे फूटपाथ पर लगेंगी रंग-बिरंगी टाइलें, आवाजाही बनेगी सुविधाजनक 

- पेड़-पौधे लगाकर ग्रीन एरिया किया जाएगा विकसित

- लोगों के बैठे के लिए तैयार किए जाएंगे शानदार ओपन सिटिंग एरिया 

- साइकिल के तैयार किया जाएगा अलग लेन 

- जगह-जगह विकसित किए जाएंगे सेल्फी व फोटोग्राफी पॉइंट्स 

- डिज़ाइनर एलईडी लाइटों से रात को जगमगायेंगी सड़कें 

- लोगों की सुविधा के लिए बनाए जाएंगे जन-सुविधा केंद्र  

- फव्वारे व सैंड स्टोन आर्टवर्क से बढ़ेगी सड़कों की खूबसूरती


द भारत ख़बर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन