भगवंत मान का एक बड़ा फ़ैसला, पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के परिवार समेत 184 लोगों की हटाई सुरक्षा

 



चंडीगढ़: पंजाब में भगवंत माना की सरकार बनने के बाद से एक के बाद एक फ़ैसले किए जा रहे है. अब पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने पूर्व मंत्रियोंविधायकों और उनके परिवारवालों समेत 184 लोगों की सुरक्षा हटा दी है.

जिन 184 लोगों की सुरक्षा हटाई गई हैउनमें पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का परिवारगुरदर्शन बरारआईपीएस गुरदर्शन सिंह और पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे उदयबीर सिंह शामिल हैं.

इसके अलावा पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरजीत सिंह और बीबी जागिर कौरतोता सिंहपूर्व कांग्रेस सांसद वरिंदर सिंह बाजवासंतोष चौधरी और पूर्व कांग्रेस विधायक दीप मल्होत्रा के नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं.

बीजेपी के पंजाब उपाध्यक्ष राजेश बग्गाबीजेपी की स्टार कैंपेनर माही गिलबीजेपी जिला अध्यक्ष हरिंदर सिंह कोहली की भी सुरक्षा व्यवस्था पंजाब सरकार ने हटाई है.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पहले ही कह चुके हैं कि पंजाब में मंत्रियों, नेताओं की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों को जनता की सुरक्षा में लगाया जाएगा. ऐसे में पंजाब में यह कदम होना संभावित था. 

दिव्यांशी शर्मा

मेरे बारे में जान कर क्या करोंगे। लिखने का कोई शोक नहीं। जब लिखने का मन करता है तो बस बकवास के इलावा कोई दुसरी चीज दिखती ही नहीं है। किसी को मेरी बकवास अच्छी लगती है किसी को नहीं। नहीं में वे लोग है जो जिंदगी से डरतें है और बकवास नहीं करते। और मेरे बारे में क्या लिखू।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन