नई दिल्ली: 'पुष्पा' फेम अल्लू अर्जुन (Allu Arjun Birthday) आज यानी 8 अप्रैल को अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. साउथ के या यूं कहें कि अब पैन इंडिया सुपरस्टार एकदम लग्जरी लाइफ जीते हैं. अभिनेता न सिर्फ अभिनय बल्कि अपने डांस और डैशिंग स्टाइल से भी करोड़ों दिलों पर राज करते हैं. वहीं पुष्पा के बाद पूरी दुनिया उनकी लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ है. इस रिपोर्ट में हम आपको बतायेंगे उनकी लव स्टोरी और luxury लाइफ के बारे में.
आलीशान घर में रहते हैं 'पुष्पा राज'
साउथ के माइकल जैक्सन' नाम से मशहूर अल्लू अर्जुन एकदम लग्जरी वाले घर (Allu Arjun Luxury Life) में रहते हैं. उनका घर देखने के बाद आप भी यही कहेंगे ये 'फ्लावर नहीं फायर' है. जी हां, अल्लू अर्जुन हैदराबाद में रहते हैं (Allu Arjun house in Hyderabad) जहां उनका 2 एकड़ में फैला करीब 100 करोड़ रुपये का आलीशान बंगला हैं. अल्लू अर्जुन का ये खूबसूरत आशियाना किसी हॉलीवुड फिल्म के सेट कम नहीं दिखता. तेलुगू ऐक्टर अल्लू अर्जुन का घर हैदराबाद के जुबली हिल्स में हैं. इस घर को बनाने के लिए टॉप आर्केटेक्ट की मदद ली गई है. आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन का मिनिमलिज़्म स्टाइल हाउस को मशहूर आर्किटेक्ट आमिर एंड हामिद असोसिएट के आमिर शर्मा ने डिजाइन किया है. अल्लू अर्जुन के घर का खूबसूरत व्यू जब आप देखेंगे तो आपको कांच के दरवाजे और बॉक्स की शेप (Box Shape House) वाला घर नजर आएगा. ये घर हरे भरे गार्डन्स से घिरा है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डिजाइनर ने इस घर को वास्तु से लेकर खूबसूरती के साथ डिजाइन करने के लिए सभी एलीमेंट्स को ध्यान में रखा. घर में एंट्री करने के लिए एक लंबा गलियारा है. बगल में स्वीमिंग पूल है. अल्लू अर्जुन के घर में एंटरटेंमेंट एरिया भी है. इसके अलावा घर को खूबसूरत बनाने के लिए कई तरह की यूनिक चीजें भी सजाई गई है. बताया जाता है कि इस घर में पीले रंग का वेस्पा स्कूटर और एक एयरक्राफ्ट भी है. जिसे मुंबई की मटन स्ट्रीट से खरीदा गया था.
Image source: Houzz |
घर में एक आरामदायक टीवी रूम भी है जिसमें चेयर्स की डिफरेंट च्वाइस देखने को मिलती है. इस रूम में सिंपल और लग्जरी टच दिया गया है जैसे फ्रेम वाली पेंटिंग्स और संगमरमर का इस्तेमाल इसे बेहद आकर्षक बनाता है. बच्चों और फैमिली के साथ समय बिताने के लिए इस घर में शानदार स्वीमिंग पूल एरिया भी है. स्वीमिंग के बगल में बड़े बड़े गमलों से साज सज्जा की हुई है. पूल के ऊपर शेड्स से ढक भी रखा है ताकि धूप से बच सकें.
दिलचस्प है प्रेम कहानी
आपको बता दें कि अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद तेलुगू फिल्म डायरेक्टर हैं और जाने माने तेलुगू एक्टर चिरंजीवी के भतीजे हैं. अल्लू ने स्नेहा रेड्डी (Allu Sneha Reddy) से शादी की है. जो पेशे से बिजनेसवुमन हैं. उनके पिता इंस्टिट्यूट ऑफ साइंटिफिक टेक्नोलजी (SIT) के चेयरमैन हैं. अल्लू और स्नेहा की पहली मुलाकात यूएस में दोस्त की शादी में हुई थी. उन्हें स्नेहा से पहली नजर में ही प्यार हो गया था. पहले दोनों का परिवार इस शादी के लिए राजी नहीं था. लेकिन दोनों की जिद के सामने परिवार को झुकना पड़ा और आखिरकार 26 नवंबर 2010 को अल्लू और स्नेहा की सगाई हुई. इसके तीन महीने बाद 6 मार्च 2011 को उन्होंने शादी की. दोनों की शादी को कई टीवी चैनल्स ने दिखाया था. दोनों के दो बच्चे अयान और अरहा हैं.