पानीपत : हरियाणा के पानीपत-रोहतक हाइवे पर एक भीषण हादसा हो गया. पानीपत के इसराना के पास हुए इस बादसे में एक बच्चे समेत 3 लोग जिंदा जल गए. दरअसल पानीपत-रोहतक हाईवे पर इसराना के पास ट्रक से टक्कर के बाद कार में आग लग गई थी. हादसे में कार में सवार 8 साल के बच्चे समेत 3 लोग अंदर फंस गए और जलने से उनकी मौत हो गई.
आस पास के लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश भी की लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाए. इसके बाद फायर ब्रिगेड और स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी के शीशे तोड़े और तीनों शवों को कार से बाहर निकाला.
हादसे के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया. अब तक शवों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने जली हुई कार को कब्जे में ले लिया है.
द भारत ख़बर