राजस्थान में CHA आंदोलनकारियों के धरने का आज 10वां दिन, कई अनशनकारियों की तबीयत बिगड़ी



 जयपुर : राजस्थान की गहलोत सरकार के ख़िलाफ़ पिंक सिटी जयपुर के शहीद स्मारक पर चल रहे CHA के आंदोलन को 10 दिन हो गए हैं. अनशन पर बैठे अभ्यर्थियों की तबीयत लगातार खराब होती जा रही है. शनिवार को भी आमरण अनशन पर बैठे 4 प्रदर्शनकारियों की तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


आंदोलन कर रहे लोग माँग कर रहे हैं कि राज्य सरकार जल्द से जल्द कोवीड सहायकों को बहाल करके उनके साथ न्याय करे.


आपको बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में चिकित्सा विभाग ने कोविड स्वास्थ्य सहायकों को भर्ती दी थी और इस पद पर लगे सभी सहायकों ने पूरी ईमानदारी से कोविड काल में बेहतर काम किया था लेकिन अब सरकार की बारी आई तो सरकार ने इनकी सेवा को समाप्त कर दिया.


राजस्थान के इन कोविड हल्थ सहायकों ने कोविड काल में जब अपनी जान बचाने के लिए लोग घरों में बैठे थे तब इन्होंने घर-घर जाकर वैक्सीनेशन किया था और विभाग-प्रशासन ने जो काम इन्हें बताया वो किया लेकिन अब सरकार ने इनकी सेवा समाप्त कर दी है, जिस कारण से यह धरना दे रहे हैं. कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने कहा कि यह धरना जब तक चलेगा तब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती है.


द भारत ख़बर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन