गुजरात : कोरोना से एक बार फिर लोगों की टेंशन बढ़ने लगी है. भारत में कोरोना के ख़तरनाक XE वेरिएंट का दूसरा मरीज गुजरात में मिला है. इससे पहले मुंबई में गुरुवार को XE वेरिएंट का मरीज मिला था. दरअसल, चीन और दूसरे देशों में कोरोना के XE वेरिएंट ने तबाही मचा रखी है.
फिलहाल स्वास्थ्य मंत्रालय ने हर राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है. ये वेरिएंट Omicron के सब लाइनें हैं और देश के अलग-अलग हिस्सों में ओमिक्रोन के सब लाइनें मिल रहे हैं. हालांकि XE वेरिएंट के मिलने से अब तक कोविड के मामलों में बढ़ोतरी की बात सामने नहीं आई है.
WHO के मुताबिक, कोरोना का XE वेरिएंट 2 अलग-अलग वेरिएंट से मिलकर बना है. एकस्पर्ट्स का कहना है कि कोविड के ओमिक्रॉन वेरिएंट के 2 प्रकार हैं. पहला है ओमिक्रॉन BA-1, जबकि दूसरा है BA-2. कोरोना के इन्हीं 2 वेरिएंट के मिलने से XE वेरिएंट बना है.
बताया जाता है कि कोरोना का XE वेरिएंट अब तक के सभी वेरिएंट की तुलना में ज्यादा संक्रामक है. ये पहले के वैरियंट्स के मुक़ाबले 10 गुना ज़्यादा तेजी से फैलता है.
द भारत ख़बर