दिल्ली : देश में रविवार से बूस्टर डोज लगनी शुरू होगी. इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने आज सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य सचिवों से बातचीत की है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने इस दौरान कई अहम निर्देश दिए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों से कहा है कि कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाने के दौरान प्राइवेट वैक्सिनेशन सेंटर 150 रुपये से ज़्यादा फीस नहीं वसूल सकते. ये 150 रुपये की अधिकतम फीस कोरोना वैक्सीन के दाम से अलग होगी.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने ये भी जानकारी दी है कि व्यक्ति को जिस वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगी होगी, उसे बूस्टर डोज भी उसी वैक्सीन की ही लगेगी. बूस्टर डोज लगवाने के लिए कोई नया रजिस्ट्रेशन नहीं कराना होगा. कोविन एप पर पहले से ही किए गए रजिस्ट्रेशन के जरिये बूस्टर डोज लगाई जाएगी.
द भारत ख़बर