दिल्ली : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल को देखने आने को लेकर प्रदेश बीजेपी ने सवाल उठाए हैं. दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर इसे अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का प्रोपोगेंडा बताया है. आदेश गुप्ता ने सवाल किया कि सांसद रहते हुए सात साल तक भगवंत मान दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल को देखने क्यों नहीं आए?
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि भगंवत मान दिल्ली में आम आदमी पार्टी के एजेंडे की स्क्रिप्ट पढ़ने आए हैं ना कि किसी व्यवस्था की हकीकत जानने. उन्होंने कहा कि 7 सालों में 500 नए स्कूल खोलने की जगह अरविंद केजरीवाल ने 16 चल रहे स्कूलों को बंद करवा दिया. उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल की लिखी स्क्रिप्ट को तोते की तरह रटना पंजाब की समस्याओं का समाधान नहीं है.
वहीं दिल्ली के अस्पताल के अंदर केजरीवाल और भगवंत मान के दौराने पर आदेश गुप्ता ने कहा कि दोनों सीएम अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था का गुणगान करते रहे और लोग बाहर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए रोते-बिलखते रहे.
द भारत ख़बर