दिल्ली में कोरोना स्पाइक, 24 घंटे में 1042 केस, 2 मरीजों की मौत



दिल्ली : देशभर में कोरोना मामले एक बार फिर स्पाइक पर हैं. सबसे ज्यादा केस राजधानी दिल्ली में मिल रहे हैं. पिछले 24 घंटे में यहां 1,042 नए कोरोना संक्रमण केस दर्ज किए गए हैं, जबकि दो मरीजों की मौत भी हुई है. इस दौरान 757 लोग रिकवर भी हुए हैं. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 4.64% के साथ एक्टिव केस की संख्या 3,253 हो गई है.


केजरीवाल सरकार ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. इसका उल्लंघन करने पर 500 रुपए जुर्माना लगाया जाएगा. हालांकि निजी कार में सफर के दौरान मास्क नहीं पहनने पर कोई जुर्माना नहीं लगाया जाएगा. दिल्ली सरकार ने स्कूलों में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर यानि SOP जारी की है. 


SOP के मुताबिक, स्कूलों में क्वारैंटाइन रूम मुहैया कराया जाएगा. इसके अलावा टीचर्स हर रोज अपने स्टूडेंट्स और उनके फैमिली मेंबर्स में कोविड से संबंधित लक्षणों के बारे में पूछेंगे. 


द भारत ख़बर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन