दिल्ली में कोरोना की रफ्तार तेज, बीते 24 घंटे में 1083 केस, एक की मौत, पीएम मोदी ने की अपील



दिल्ली : राजधानी में कोरोना के मामले ख़तरनाक ढंग से बढ़ते जा रहे है. पिछले कुछ दिनों से लगातार कोराना संक्रमण के एक हज़ार से ज़्यादा मामले रोज़ाना सामने आ रहे हैं…जिससे सरकार की भी चिंताएँ बढ़ गई है…दिल्ली में टेस्टिंग भी बढ़ा दी गई है…स्वास्थ्य विभाग के पिछले चौबीस घंटे के आँकड़ों की बात करें तो राजधानी में बीते चौबीस घंटे में चौबीस हज़ार से ज़्यादा लोगों का टेस्ट करने पर एक हज़ार तिरासी कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं…वहीं एक मरीज़ की संक्रमण से मौत हो गई है…हालांकी आठ सौ बारह मरीज़ ठीक होकर अपने घर चले गए हैं. अब राजधानी में एक्टिव केसों की संख्या तीन हज़ार नौ सौ पिचहत्तर है…और पोजिटिविटी रेट चार दश्मलव चार आठ फ़ीसदी है. 

सरकार ने लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने और सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाने की अपील की है…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर देशवासियों से सतर्क रहने और मास्क पहनने, उचित दूरी का पालन करने और लगातार हाथ धोने जैसे बचाव के सभी उपायों का पालन करने का आग्रह किया. 

प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में ईद, अक्षय तृतीया, भगवान परशुराम की जयंती और वैशाख बुद्ध पूर्णिमा का त्योहार मनाया जाएगा. मोदी ने कहा कि इन पर्वों को खूब उल्लास और सौहार्द के साथ मनाइए, लेकिन इन सबके बीच सभी को कोरोना से भी सतर्क रहना है.

द भारत खबर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन