दिल्ली सरकार को HC की फटकार, कहा- सड़कों पर दौड़ रहे हैं अवैध ई-रिक्शा और ऑटो, अधिकारी लापरवाह



दिल्ली : फिटनेस और पंजीकरण प्रमाण पत्र के बिना सड़कों पर चलने वाले -रिक्शा और ऑटो के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई नहीं करने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को दिल्ली सरकार को कड़ी फटकार लगाई है. कोर्ट ने कहा है कि सभी वाहन दिन दहाड़े चल रहे हैं और अधिकारी कुछ नहीं कर रहे हैं. जस्टिस विपिन सांघी और जस्टिस नवीन चावला की बेंच ने कहा कि हम हैरान हैं कि कैसे दिल्ली सरकार का परिवहन विभाग दिन के उजाले में -रिक्शा और ऑटो चलाने की अनुमति दे रहे हैं जिनका फिटनेस प्रमाणपत्र और पंजीकरण समाप्त हो गया है


हाईकोर्ट की बेंच ने कहा कि ये स्पष्ट है कि अधिकारी कानून को लागू करने के प्रति गंभीर नहीं हैं. बेंच ने दिल्ली सरकार को इस संबंध में तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने का निर्देश दिया है. 


मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया कि 80583 -रिक्शा ऐसे हैं जिनके फिटनेस सर्टिफिकेट दिसंबर 2021 में ख़त्म हो गए और वे अभी भी दिल्ली की सड़कों पर चल रहे हैं. इसी तरह 9451 ऑटो रिक्शा जिनका रजिस्ट्रेशन ख़त्म हो गया है वे भी यहां सड़कों पर चल रहे हैं.


बेंच ने कहा कि ये स्पष्ट है कि सरकार सड़कों पर चलने वाले हर एक वाहन की फिटनेस के संबंध में कानून और नियमों को लागू करने के लिए गंभीर नहीं हैं. कोर्ट ने इस संबंध में उचित कार्रवाई कर रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश देते हुए सुनवाई 11 मई तय की है. 


कोर्ट ने ये आदेश वकील विशाल खन्ना के ज़रिए से अजीत कुमार द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है. याचिका में दिल्ली सरकार को तब तक इलेक्ट्रिक ऑटो के लिए नए परमिट जारी करने से रोकने की मांग की गई है जब तक कि अवैध -रिक्शा के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है जो बिना फिटनेस के चल रहे हैं.


याचिका में ये भी मांग की गई है कि -ऑटो के लिए नए परमिट तब तक नहीं जारी किए जाएं जब तक 15 साल पुरानी 22000 पुरानी कारों को दिल्ली की सड़कों से हटा नहीं दिया जाता. 


दिल्ली सरकार के वकील ने हाईकोर्ट की बेंच को बताया कि राज्य वायु प्रदूषण को कम करने के लिए -ऑटो के साथ आया है और ऐसा हो सकता है कि ये याचिका सीएनजी कार रखने वालों के इशारे पर दायर की गई है. 


बेंच ने पूछा कि अवैध -रिक्शा सड़कों पर कैसे चल सकते हैं, इसका मतलब है कि आप अपना काम नहीं कर रहे हैं. वे दिन के उजाले में सड़कों पर दौड़ रहे हैं और आप कुछ कदम नहीं उठा रहे हैं. इसका मतलब आपने उसे ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर छोड़ दिया है.


द भारत ख़बर डॉट कॉम

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन