दिल्ली : जानिए जहांगीर पुरी में अतिक्रमण पर MCD की कार्रवाई कब तक के लिए टली है ?



दिल्ली : जहांगीरपुरी में अतिक्रमण पर हुई बोलडोजर कार्रवाई का मुद्दा गरम है…दिल्ली नगर निगम के एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए यथास्थिति का आदेश बरकरार रखा है और दो हफ्ते बाद इस मामले पर सुनवाई तय की है…यानी दो हफ्ते तक MCD जहांगीरपुरी में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकती.. अब सवाल ये है कि क्या सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश से अतिक्रमण करनेवालों के सिर से ख़तरा हट गया है या फिर अभी भी अतिक्रमण करने वालों पर बुलडोज़र के पंजे का संकट बना हुआ है…बताएँगे इस रिपोर्ट में…


19 अप्रैल, रात 11 बजे खबर आई कि 20 अप्रैल की सुबह दिल्ली के जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई होनी है. हां, वही जहांगीरपुरी जहां हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान पत्थरबाजी और हिंसा हुई. खबर आने के बाद ही हर किसी के जहन में UP और MP वाले तोड़फोड़ करते हुए बुलडोजर की तस्वीरें आने लगीं. हुआ भी कुछ ऐसा ही. सुबह 10 बजे बुलडोजर की एंट्री हुई और वही हुआ जिसका अनुमान था. दूर-दूर तक पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त, मीडिया का भारी जमावड़ा और सैकड़ों कैमरों के बीच हुई बुलडोजर की भव्य एंट्री. बुलडोजर को मिली एकदम भोकाल वाली एंट्री, लेकिन इसके बाद चंद मिनट गुजरे और कई लोगों की सालों की कमाई, रोजगार और जिंदगी बुलडोजर ने रौंद दी. जिस बुलडोजर को चलता देख हमें बहुत मजा आता है, वही बुलडोजर कई लोगों के लिए ना भुलाया जा सकने वाला सदमा दे गया. मामला सुप्रीम कोर्ट पहुँच गया…सुप्रीम कोर्ट ने दो हफ़्ते के लिए कार्रवाई को टाल दिया…लेकिन अभी भी बुलडोज़र का संकट लोगों के सिर से टला नहीं है…दो हफ़्ते बाद अगर सुप्रीम कोर्ट अतिक्रमण करने वालों के खिलाई कोई फ़ैसला दे देता है तो एक बार फिर जहांगीरपुर की गलियों में बुलडोज़र की गरज सुनने को मिलेगी…स्थानीय लोगों को कोर्ट के आदेश से राहत तो है लेकिन उन्हें डर बना हुआ है कि दो हफ़्ते बाद क्या होगा…सबसे ज़्यादा दिक़्क़त रेहड़ी पटड़ी वालों को हो रही है….उन्हें समझ नहीं आ रहा कि अपना ठिया लगाएँ या नहीं…अगर लगाते हैं तो प्रशासन की नज़रों में आ जाएँगे, अगर नहीं लगाते हैं तो घर का खर्च कैसे चलेगा…लोगों को दिल्ली और केंद्र की सरकार से भी कोई उम्मीद नहीं है…केंद्र सरकार इस मामले में पहले ही कड़े एक्शन का हिंट दे चुकी है…और दिल्ली सरकार ने बीजेपी पर पूरे मामले का ठीकरा फोड़कर ख़ुद को किनारे कर लिया है…


जहांगीरपुरी में अतिक्रमण पर हुई एमसीडी की कार्रवाई से नई बहस छिड़ गई है…विपक्षी पार्टियाँ भी एमसीडी और पुलिस पर पैसे लेकर अतिक्रमण का आरोप लगा रहे हैं…लोग माँग कर रहे हैं कि सड़कों और फुटपाथों पर भी ऐसी कार्रवाई पूरी दिल्ली में करने की ज़रूरत है..ऐसी चर्चाएँ हैं कि आने वाले दिनों में एमसीडी पूरी दिल्ली में इस तरह के कार्रवाई को अंजाम दे सकती है….


द भारत खबर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन