दिल्ली के जहांगीरपुरी में अतिक्रमण पर चला MCD का बुलडोजर, SC ने लगाई रोक, AAP ने BJP पर लगाए आरोप

 


दिल्ली : जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद दिल्ली नगर निगम ने आज अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान मस्जिद के अतिक्रमण और उसके आसपास के अतिक्रमण को जेसीबी मशीनों की मदद से हटा दिया गया. इस कार्रवाई के दौरान जहांगीरपुरी में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया. ताकि कानून व्यवस्था बनाई जा सके. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने निगम की इस कार्रवाई पर रोक लगा दी.


वहीं आप नेता आतिशी ने एमसीडी की इस कार्रवाई पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है..उन्होंने कहा कि 'देश भर में दंगे हो रहे हैं. जगह जगह गुंडई और लफ़ंगई हो रही है. ये सभी दंगे भाजपा करवा रही है. हम गारंटी देते हैं, भाजपा HQ पे बुलडोज़र चला दो, पूरे देश के दंगे रुक जाएँगे.'


आपको बता दे कि निगम की ये कार्रवाई बुधवार से बृहस्पतिवार तक होने वाली थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद इस कार्रवाई को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है.


द भारत खबर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन