दिल्ली : राजधानी दिल्ली में एक ओर जहां गर्मी परेशान कर रही है, वहीं दूसरी ओर बिजली संकट ने दिल्लीवासियों की टेंशन बढ़ा दी है. बढ़ती गर्मी के बीच राजधानी में बिजली की मांग बढ़ गई है और कोयले की कमी के चलते बिजली का संकट गहराता जा रहा है.
दिल्ली सरकार ने मेट्रो ट्रेन और अस्पतालों के अलावा महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को निर्बाध बिजली सप्लाई में संभावित बाधा आने को लेकर अभी से वॉर्निंग दे दी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर मंत्री सत्येंद्र जैन तक, लगातार बिजली संकट पर केंद्र को ठोस कदम उठाने की गुहार लगा रहे हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि इस समस्या से निपटने के लिए त्वरित और ठोस कदम उठाने की जरूरत है.
वहीं, मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि बिजली को लेकर कोई बैकअप नहीं है. देश भर में जारी बिजली संकट को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि ‘देश भर में बिजली की भारी समस्या हो रही है. अभी तक दिल्ली में हम लोग किसी तरह से मैनेज किए हुए हैं. पूरे भारत में स्थिति बेहद गंभीर है. हम सबको मिलकर जल्द ही इसका समाधान निकालना होगा. इस समस्या से निपटने के लिए त्वरित ठोस कदम उठाने की ज़रूरत है.’
द भारत खबर