Eastern Peripheral Expressway पर 6 km के सफर का कटा 700 रुपये टोल टैक्स



मेरठ : ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेवे पर कुछ वाहन चालकों से ज्यादा टोल वसूलने का मामला सामने आया है. मेरठ के रहनेवाले एक युवक के Fast Tag से दुहाई टोल पर 700 रुपये का टोल काट लिया गया. उन्होंने दुहाई से डासना तक महज़ 6 किलोमीटर ही सफर किया था. इस तरह ज़्यादा टोल वसूलने की घटना कई और लोगों के साथ भी हो चुकी है.


गाजियाबाद क्षेत्र में डासना और दुहाई में पेरिफेरलवे के टोल हैं. मेरठ के रहनेवाले मोहित शर्मा नोएडा में नौकरी करते हैं. 30 मार्च को कार से मोहित मेरठ जा रहे थे. मेरठ जाने के लिए मोहित दुहाई टोल से ईस्टर्न पेरिफेरलवे होते हुए डासना इंटरचेंज पहुंचे. ईस्टर्न पेरिफेरल से जैसे ही मेरठ एक्सप्रेसवे पर एंट्री की तो थोड़ी देर बाद उनके मोबाइल फोन पर 700 रुपये टोल कटने का मैसेज आया. इसी तरह चिरंजीव विहार के रहनेवाले गौरव कुमार से भी ज्यादा टोल वसूली हुई.


आपको बता दें कि ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे सोनीपत से पलवल तक 135 किलोमीटर लंबा है. इस पर प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल टैक्स वसूला जा रहा है. मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल पर Fast Tag से टोल लिया जाता है. अमूमन टोल कटने का ट्रांसेक्शन मैसेज काफी देर बाद मोबाइल पर आता है. इतने समय में वाहन चालक काफी दूर निकल जाते हैं. ज्यादा टोल कटने का मैसेज आने पर कई बार 1033 हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज नहीं हो पाती.


भारत ख़बर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन