Delhi के उपहार सिनेमा हॉल में लगी आग, मौके पर दमकल की 5 गाड़ियां मौजूद



दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली के ग्रीन पार्क मेट्रो स्टेशन के पास उपहार सिनेमा हॉल में आग लग गई है. मौके पर दमकल की 5 गाड़ियां मौजूद हैं, जो आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. 

दमकल विभाग का कहना है कि सिनेमा हॉल के अंदर पड़े फर्नीचर में आग लग गई. फिलहाल, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. दिल्ली दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया की आज सुबह 4.46 बजे फ़ोन पर उपहार सिनेमाघर में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल की 9 गाड़ियों को घटनास्थल पर रवाना किया गया.


दमकल विभाग के मुताबिक़ सिनेमा हॉल में मौजूद सीट, फ़र्नीचर और कबाड़ में आग लग गई थी, जिस पर सुबह 7:20 बजे नियंत्रण पा लिया गया. आपको बता दें कि 13 जून 1997 को इसी सिनेमा हॉल में लगी भीषण आग में 59 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी, जबकि 100 से ज़्यादा लोग घायल हुए थे. घटना के बाद से उपहार बंद पड़ा है.


द भारत ख़बर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन