गुरुग्राम : MG रोड थाने का चौकी इंचार्ज सस्पेंड, 'मोजो' पब में फ्री की शराब पीकर किया था हंगामा



गुरुग्रामएमजी रोड थाने के चौकी प्रभारी पर मोजो पब में फ्री में शराब पीकर, डांस फ्लोर पर थिरकने और वहां मौजूद लोगों से बदतमीजी करने का आरोप लगा है. वजीराबाद के रहने वाले मोजो पब के संचालक देवेंद्र कुमार ने चौकी इंचार्ज एसआई सुरेन्द्र पर आरोप लगाया है कि वो आए दिन पब में फ्री में शराब पीने के लिए आते हैं. उनकी ओर से किए जाने वाले व्यवहार से उसके पब पर बुरा असर पड़ता है.


मोज़ों पब के संचालक ने अधिकारियों को दी अपनी शिकायत में कहा है कि चौकी प्रभारी आए दिन ऐसी ही हरकत करते हैं और उनसे रिश्वत की मांग भी करते हैं. मामला संज्ञान में आते ही डीसीपी हेडक्वार्टर ने आरोपी चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया.


बीती 28 मार्च को भी एसआई सुरेंदर पब में आया और एक लड़की की डिमांड की. 45 मिनट तक उसे लेकर एक केबिन में रहे. बाहर निकलने के बाद पब में मौजूद एक गेस्ट युवती के साथ एसएई सुरेंद्र ने अभद्रता की, साथ ही 10 हजार रुपये मांगे. संचालक की ओर से उसे माँगे गए पैसे भी दिए गए.


पब संचालक ने आरोपी दरोगा की वीडियो फुटेज भी पुलिस अधिकारियों को मुहैया कराई हैं. पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज करने के लिए अधिकारियों से राय मांगी है. मामले की जानकारी मिलने के बाद डीसीपी हेडक्वार्टर की ओर से आरोपी दरोग़ा सुरेंदर को निलंबित कर दिया है. पुलिस कमिश्नर कला रामचन्द्रन ने चौकी इंचार्ज को सस्पेंड करने की पुष्टि की है.


रिपोर्ट : द भारत ख़बर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन