चंडीगढ़ : हरियाणा में आम आदमी पार्टी तेज़ी से बढ़ रही है. हरियाणा डेमोक्रेटिक पार्टी के सुप्रिमो और पूर्व मंत्री निर्मल सिंह अपनी बेटी चित्रा सिंह के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेशनल कन्वेनर अरविंद केजरीवाल ने दोनों को पार्टी की सदस्यता दिलाई. सभी ने पार्टी के दिल्ली कार्यालय में सदस्यता ग्रहण की.
इस मौक़े पर आप के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता और हाली ही में पार्टी में शामिल हुए हरियाणा के वरिष्ठ नेता अशोक तेवर भी मौजूद रहे. निर्मल सिंह ने कांग्रेस छोड़ने के बाद हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट की स्थापना की थी. अब वो आप के साथ जुड़कर अपनी राजनीति को आगे ले जाना चाहते हैं.
निर्मल सिंह के AAP ज्वाइन करने पर पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने ट्वीट किया, उन्होंने बताया, 'आज हरियाणा डेमोक्रेटिक पार्टी के सुप्रीमो एवं पूर्व मंत्री निर्मल सिंह और उनकी बेटी चित्रा सिंह ने दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. मैं निर्मल सिंह का 'आप' पार्टी में हार्दिक स्वागत करता हूं.’
द भारत ख़बर