श्रीनगर : जम्मू कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर की जामिया मस्जिद में देश विरोधी नारे लगाने वाले 13 युवकों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रिवार को जुमे की नमाज़ के बाद इन युवाओं ने आज़ादी और भारत विरोधी नारेबाज़ी की थी.
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार 13 लोगों में से 2 मुख्य आरोपी हैं जिन्होंने बाकि लोगों को नारेबाज़ी करने के लिए उकसाया था. मुख्य आरोपियों की पहचान नौहट्टा के हवाल इलाक़े के रहनेवाले बशारत नबी भट और श्रीनगर के बहउद्दीन साब के रहनेवाले उमर मंज़ूर शेख़ के रूप में हुई है.
पुलिस ने आरोपियों के ख़िलाफ़ IPC की धारा 124A(देशद्रोह) और धारा 147(आपराधिक अतिचार) के तहत नौहट्टा में केस दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक़ गिरफ्तार सभी आरोपियों पर PSA एक्ट के तहत कार्रवाई की तैयारी हो रही है.
पुलिस की शुरुआती जाँच में ये बात भी सामने आई है कि ये नारेबाज़ी की ये पूरी घटना साज़िश के तहत अंजाम दी गई. आरपियों का मक़सद जामिया मस्जिद में जुमे की नमाज़ में बाधा डालना और वहाँ मौजूद लोगों को भड़काकर लॉ एंड ऑर्डर को भंग करने के लिए आतंकी संगठनों के पाकिस्तानी आंकाओं से निर्देश मिले थे.
द भारत ख़बर