इसके अलावा बठिंडी में भी आतंकी हमला किया गया है. जम्मू के ADGP मुकेश सिंह ने कहा कि आतंकवादियों से मिले भारी गोलाबारूद से लगता है कि ये फिदायीन आतंकी थे. ये प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले कोई बड़ा हमला करने की फिराक में थे. सुंजवां कैंप के पास सुबह करीब 4.15 बजे सुरक्षाबल आतंकियों की सूचना मिलने पर पहुंचे थे. यहां आतंकवादियों से मुठभेड़ शुरू हो गई. इसमें 2 आतंकवादी ढेर कर दिए गए और अफसर शहीद हुआ.
सुंजवां में एनकाउंटर खत्म हो गया है. आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. चड्ढा आर्मी कैंप के पास आतंकवादियों ने 4.15 बजे CISF की बस पर हमला किया. हमला उस समय हुआ जब जवानों को लेकर बस ड्यूटी पर ले जा रही थी. जवाबी फायरिंग के बाद आतंकी भाग गए. पूरे इलाक़े में सर्च ऑपरेशन जारी है. बठिंडी में भी सुरक्षाबलों पर आतंकवादियों ने फायरिंग की है. यहां भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
द भारत ख़बर