नुब्रा : लद्दाख के नुब्रा इलाके में एक निर्माणाधीन पुल के ढहने से बड़ा हादसा हो गया. घटना शनिवार को हई लेकिन 12 घंटे से ज़्यादा समय तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में रविवार को मलबे से 4 मज़दूरों के शव बरामद किए गए हैं. जबकि दो मज़दूरों को घायल अवस्था में निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसे में मृतकों की पहचान जम्मू-कश्मीर के राजोरी जिले के राज कुमार और वरिंदर, छत्तीसगढ़ के मंजीत और पंजाब के लव कुमार के रूप में हुई है. जबकि घायलों में राजोरी के कोकी कुमार और छत्तीसगढ़ के राजकुमार का इलाज चल रहा है.
लेह जिले के दिस्कित गांव के पास निर्माणाधीन शतसे तकना पुल का एक हिस्सा शनिवार शाम करीब चार बजे तेज हवाओं के कारण ढह गया. इसके मलबे में 6 मजदूर फंस गए थे. घटना के तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.
सेना की स्थानीय 102 ब्रिगेड, बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन की विजयक परियोजना और लेह के वायुसेना स्टेशन से भेजी गई परिचालनात्मक मदद से बचाव अभियान शुरू किया गया.
लद्दाख के मंडलायुक्त सौगत बिस्वास ने अभियान में शामिल सभी एजेंसियों के बीच समन्वय स्थापित किया. बचाए गए लोगों को हवाई मार्ग से लेह पहुंचाने के लिए इंडियन एयरफोस की मदद ली गई.
लद्दाख के उपराज्यपाल आरके माथुर ने पुल गिरने की इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही एलजी ने हादसे में प्रभावित लोगों, खासकर पुल निर्माण में लगे मजदूरों को हरसंभव मदद देने का भरोसा दिया है.
द भारत ख़बर