दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर कूड़े के ढ़ेर में शनिवार की रात एक बार फिर भीषण आग लग गई. अभी कुछ दिन पहले ही इस कूड़े के पहाड़ में आग लगी थी जिससे दिल्ली की आबोहवा ज़हरीली हो गई थी. आग लगने से आसपास के इलाक़ों में लोगों का साँस लेना मुश्किल हो गया था यहाँ तक की सोनीपत तक इस आग के कारण फैले प्रदूषण का असर देखने को मिला.
आशंका है कि अत्यधिक गर्मी के कारण कूड़े के दबाव से बनने वाली मीथेन गैस की वजह से आग लगी और कचरे में शामिल प्लास्टिक, कागज और अन्य ज्वलनशील चीजों ने आग को और फैलाने का काम किया. इसके अलावा कूड़े में जलती हुई माचिस की तीली या बीड़ी-सिगरेट फेंकने के कारण आग लगने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता, क्योंकि यहां दिनभर कूड़ा-कचरा बीनने वाले लोग आते-जाते रहते हैं.
वहीं आग की इस घटना पर आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर बीजेपी की एमसीडी पर निशाना साधा है. आप नेता आतिशी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘ ग़ाज़ीपुर के कूड़े के पहाड़ में फिर से आग लगी. दिल्ली के लोग फिर से परेशान हैं. लेकिन भाजपा शासित MCD का कहना है कि उनके पास इस कूड़े के पहाड़ का कोई समाधान नहीं है. अब तो MCD सीधा मोदी जी सम्भालेंगे. क्या अब@PMOIndia इस समस्या का समाधान करेगा?
आपको बता दें कि इस साल पिछले दो हफ़्ते में ये दूसरा मौक़ा है जब ग़ाज़ीपुर लैंडफिल साइट पर कूड़े के ढेर में आग लगने की घटना हुई है…राजधानी दिल्ली प्रदूषण से पहले ही जंग लड़ रही है ऐसे में इस आगने दिल्ली के हवा को और प्रदूषित बना दिया है…
द भारत ख़बर