दिल्ली : देश में पेट्रोल-डीजल, सीएनजी, रोजमर्रा की चीजों के आसमान पर पहुंचे हुए दामों ने आम लोगों का जीना हराम कर दिया है. अब दिल्ली एनसीआर में रहनेवाले लोगों को महंगाई का एक और बड़ा झटका लग गया है… दिल्ली-एनसीआर में अब ऑटो-कैब से चलने वालों पर महंगाई की बड़ी मार पड़ी है. पेट्रोल-डीजल और सीएनजी के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी का असर सीधे कैब के किराये पर पड़ा है.
दिल्ली-एनसीआर में Ola और Uber जैसी टॉप कैब एग्रीगेटर कंपनियों ने किराये में बड़ी वृद्धि की है. दोनों ही कंपनियों ने सफर का किराया 12 फीसदी तक बढ़ा दिया है. ऐप-बेस्ड ये दोनों ही एग्रीगेटर राजधानी और इससे जुड़े शहरों में बड़ी संख्या में इस्तेमाल की जाती हैं और कामकाजी लोगों का बड़ा वर्ग इनकी सुविधाओं का फायदा उठाता है.
अब उबर इंडिया एंड साउथ एशिया के सेंट्रल ऑपरेशंस के प्रमुख नीतीश भूषण ने कहा है कि 'हमने ड्राइवरों से फीडबैक लिया है और हम समझते हैं कि मौजूदा वक्त में तेल की बढ़ती कीमतें चिंता पैदा कर रही हैं. ड्राइवरों को ऐसे वक्त में राहत पहुंचाने के लिए, उबर ने दिल्ली-एनसीआर में 12 फीसदी तक किराया बढ़ा दिया है. आने वाले हफ्तों में हम तेल की कीमतों पर नजर रखेंगे और जरूरत के हिसाब से फैसला करेंगे.'
आपको बता दें कि ये बढ़ोतरी तब आई है, जब इस महीने ही सीएनजी के दाम चार बार बढ़ाए जा चुकी है. आखिरी बार 7 अप्रैल को सीएनजी के दाम बढ़े थे, जोकि पिछले एक महीने में 10वीं बढ़ोतरी थी. अभी पिछले हफ्ते दिल्ली में ऑटो और कैब ड्राइवरों ने सीएनजी के दामों को लेकर प्रदर्शन किया था और सब्सिडी की मांग की थी.
द भारत ख़बर