दिल्ली : दक्षिण दिल्ली के खिड़की गाँव में लोग बदहाल सड़कों की हालत से परेशान हो गए हैं. दरअसल गाँव में 4 महीने पहले बीजेपी की निगम पार्षद नंदिनी शर्मा ने सड़क बनाने के काम का उद्घाटन किया था लेकिन अभी तक सड़क बनाने का काम पूरा नहीं किया गया है. गाँव की गलियाँ अधूरी छोड़ दी गई हैं. कुछ लोगों का कहना है कि उस वक़्त एमसीडी चुनाव सर पर थे इसलिए आनन फ़ानन में कामों को शुरू कर दिया गया लेकिन जबसे चुनाव टले हैं कोई अधिकारी और नेता इन शुरू किए गए कामों की सुध नहीं ले रहा है.
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले ढाई महीने से ठेकेदार अतुल गुप्ता ने सड़कों को खोदकर छोड़ा हुआ है जिसकी वजह से बुजुर्ग लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है. कई बुजर्ग खुदी हुई रोड की वजह से गिरकर चोटिल हो गए हैं. गाँव के लोग अपनी इस परेशानी को कई बार ठेकदार अतुल गुप्ता और एमसीडी के जेई हिमांशु के सामने बयां कर चुके हैं लेकिन अब ठेकेदार और जेई ने फ़ोन तक उठाना बंद कर दिया है.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार बेढंग तरीक़े से सड़क बनाने का काम कर रहा था. जब गाँव वालों ने इसका विरोध किया तो ठेकेदार ने काम बंद करके सड़क को अधूरा छोड़ दिया. ग्रामीणों ने लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार पर भी कार्रवाई की मांग की है.
ग्रामीणों की माँग है कि सड़क को जल्द से जल्द बनाया जाए वरना वो आने वाले नगर निगम के चुनाव में बीजेपी की पार्षद का बॉयकॉट करेंगे. गाँव के लोगों ने नई दिल्ली से बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी से भी इस मामले में दखल देने की माँग की है.
द भारत खबर डॉट कॉम