दिल्ली के 'Skol' क्लब में Yo Yo Honey Singh के साथ हुई हाथापाई के बाद FIR दर्ज



 दिल्ली : मशहूर सिंगर ‘यो यो हनी सिंह’ (Honey Singh) के साथ दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन पार्ट टू में स्थित ‘स्कोल क्लब’ (Skol Club) में एक लाइव शो के दौरान हाथापाई का मामला सामने आया है. इस मामले में हौज़ ख़ास पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है. 

पुलिस के मुताबिक़ ये घटना 26-27 मार्च की रात को हुई जब हनी सिंह स्कोल क्लब में अपने शो में परफोर्मेंस दे रहे थे. 27 मार्च को पुलिस को एक शिकायत मिली थी जिसमें हिरदेश सिंह उर्फ़ हनी सिंह के साथ हाथापाई, अभद्रता, और धमकी देने की बात कही गई थी..

शिकायत में लिखा गया था कि शौ के दौरान 5-6 अ
नजान लोग ज़बरदस्ती स्टेज पर आए और कलाकारों से बदसलूकी करने लगे, इसी बीच इनमें से किसी शख्स हनी सिंह का हाथ पकड़कर उसे धक्का देना लगा. इस घटना के बाद हनी सिंह क्लब से निकल गए.

DCP साउथ बेनिता मैरी जेकर ने बताया कि हनी सिंह ने ख़ुद को धमकी देने की बात भी कही है. इस मामले में IPC के सेक्शन 323 (punishment for voluntarily causing hurt), सेक्शन 341 (punishment for wrongful restraint), सेक्शन 506 (punishment for criminal intimidation), सेक्शन 34 (common intention) के तहत FIR दर्ज की गई है और 5 लोगों की पहचान कर ली गई है.

भारत ख़बर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन