Source: Twitter |
नई दिल्ली: दिल्ली में शनिवार को डबल शूटआउट से राजधानी में हड़कंप मच गया. पहली वारदात नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में हुई जहां एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं सुभाष नगर में बीच बाजार में मंडी प्रधान और उसके भाई पर हुई 10 राउंड फायरिंग (Subhash Nagar Firing) से इलाका दहल उठा. दिल्ली पुलिस अब दोनों मामलों की जांच में जुटी है. सुभाष नगर में अंधाधुंध फायरिंग से दहशत फैल गई है. इलाके में खुले आम हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में गोली लगने से दो लोग घायल हो गए. पुलिस की एक टीम अब सीसीटीवी फुटेज के जरिए हमलावरों की तलाश में जुटी है. सुभाष नगर में हुई वारदात की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई. वीडियो मे साफ दिख रहा है कि तीन बदमाश एक इनोवा कार पर फायरिंग कर रहे हैं. बदमाशों को किसी का भय नहीं है. वे भरे बाज़ार में कार पर दनादन गोलियां दाग रहे हैं. बदमाशों ने करीब 10 राउंड फायरिंग की. जब कार के अंदर से हलचल होनी बंद हो जाती है तब बदमाश किनारे हो जाते हैं. लेकिन तभी इनोवा कार अचानक तेजी से आगे की ओर बढ़ जाती है. थोड़ी देर बाद कार फिर से वारदात वाली जगह पर आती है और भीड़ के बीच से निकल जाती है. आपको बता दें कि केशोपुर मंडी के प्रधान अजय चौधरी और उनके भाई जस्सा चौधरी तिहाड़ गांव से कालरा अस्पताल में भर्ती अपने एक परिचित को देखने के बाद घर की ओर लौट रहे थे.