चंबा : भरमौर से BJP विधायक जिया लाल कपूर ने आज केंद्रीय युवा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की. इस दौरान जिया लाल कपूर ने पांगी घाटी के विकास को लेकर केंद्रीय मंत्री के सामने कई मांग रखी. जिया लाला कपूर ने कहा कि चेहनी पास टनल को भारत माला में शामिल किया जाना चाहिए. इसके अलावा BRO रोड उदयपुर से किलाड के बीच काम में तेजी लाई जाए और इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए, साथी ही पूरी पांगी घाटी को फोन नेटवर्क से जोड़ा जाए.
विधायक जिया लाल कपूर ने पांगी घाटी के अजोग में खेल कूद मैदान बनाया जाने की भी मांग केंद्रीय मंत्री से की है. इस मौके पर जिया लाल कपूर ने कहा कि सभी मांगों को मंत्री महोदय ने गहराई से समझा है और जल्द से जल्द इन पर काम करवाने का भरोसा दिया है.
वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिला चम्बा में दूरसंचार सेवाएं सुदृढ़ की जाएंगी. इसके लिए यूनिवर्सल सर्विसेज पब्लिकेशन फंड के तहत टावर के लिए बजट स्वीकृत किया जाएगा और टावर स्थापित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि टैक्नालॉजी के जमाने में ब्राडबैंड कनैक्टीविटी जरूरी है. डेटा व वायस दोनों महत्वपूर्ण है. डेटा का महत्व ज्यादा बढ़ गया है. इसको देखते हुए 2जी टावरों को 4जी किया जा रहा है.
अनुराग ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सोच है कि आकांक्षी जिले में 1-1 सैक्टर पकड़कर आगे बढ़ाना है. विकसित जिलों और राज्यों के मुकाबले खड़े करना है. इसी के तहत चम्बा में 5 इंडोर स्टेडियम बनाए जाएंगे. ये सभी स्टेडियम 1 वर्ष के अंदर बनकर तैयार हो जाएंगे. इसके बाद कोच की भी नियुक्ति की जाएगी. हाल ही में देश में 400 कोच की नियुक्ति की है. खेलों इंडिया सैंटर बना रहे हैं. पूर्व खिलाड़ी कोई प्रशिक्षण देना चाहे तो सालाना 5 लाख रुपए दिए जाएंगे.
द भारत खबर