Sidhu Moosewala Murder Updates : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद कई जाने-माने सेलिब्रिटी ने दुख जताया है. सभी ने अपने-अपने तरीके से उन्हें आखिरी विदाई दी है. पंजाब के मानसा (Mansa) जिले में रविवार को पंजाबी गायक (Punjabi Singer) सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई थी. सिद्धू मूसेवाला लोगों के बीच काफी पॉपुलर थे और उन्होंने कई गानों में अपनी आवाज दी थी. इसके अलावा, उन्होंने फिल्मों में भी रोल प्ले किया था.
सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर दुख जताते हुए कॉमेडियन कपील शर्मा ने ट्वीट किया है उन्होंने लिखा, 'सतनाम श्री वाहेगुरु. बहुत ही चौंकाने वाला और बहुत दुखद घटना. वे एक महान कलाकार और एक अद्भुत इंसान थे. भगवान उनके परिवार को शक्ति दे.'
‘बिग बॉस 13‘ फेम शहनाज गिल ने ट्वीट कर लिखा, ‘किसी का जवान बेटा ऐसे दुनिया से चला जाए, इससे बड़ा दुख कोई नहीं हो सकता. वाहे गुरुजी मेहर करे.‘
म्यूजिसियन विशाल ददलानी ने ट्वीट में लिखा, ‘मैं सिद्धू मूसेवाला को उनके संगीत के जरिए जानता था. उनकी मौत की खबर बेहद दुखद है. भारत में बहुत कम ऑथेंटिक मॉडर्न कलाकार हैं. वह इस लिस्ट में सबसे ऊपर थे. मेरे पास शब्द नहीं हैं. वह एक लीजेंड थे. उनकी आवाज, उनके साहस और उनके शब्दों को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. दुखद दिन.‘
वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने भी सिद्धू मूसेवाला की हत्या की घटना पर दुख जताया है. ज़रीन खान ने दुख जताते हुए लिखा, ‘दिल दहला देने वाली और हैरान करने वाली घटना.‘
सिंगर अरमान मलिक भी सिद्धू मूसेवाला की हत्या की घटना से स्तब्ध हैं. उन्होंने भी ट्वीट में लिखा, ‘शॉकिंग और दुखद, यह सच नहीं हो सकता.'
द भारत ख़बर