हिमाचल प्रदेश में इस साल के आख़िरी में विधानसभा चुनाव होने हैं. मौजूदा समय में प्रदेश में बीजेपी की सरकार है.
मौजूदा सरकार ने किस तरह का काम किया है?चुनाव में इस बार क्या मुद्दे रहने वाले है? क्या जनता एक बार फिर बीजेपी को मौक़ा देगी या फिर जैसे चलता आया है हिमाचल की राजनीति में एक बार कांग्रेस तो एक बीजेपी वैसा ही चलता रहेगा. यहाँ की जनता तीसरे विकल्प के बारे में क्या सोचती है. ये तमाम मुद्दे आपको दिखाएँगे हिमाचल चुनाव की यात्रा के दौरान.
द भारत की चुनावी यात्रा हिमाचल प्रदेश में शुरु हो चुकी है. इस यात्रा में लोगों के बीच रहेंगे, प्रमोद रिसालिया, आलोक सांगवान, परवेश चौहान.
द भारत ख़बर ने चैनल के शुरुआत से ही लोगों के मुद्दे, समस्याएँ और उनकी भावनाओं का दिखाने का काम किया है. दिल्ली चुनाव से लेकर पंजाब चुनाव में जनता के साथ राज्यों के हर कोने में जाने वाला दुनिया का पहला ऐसा वेब चैनल है द भारत ख़बर.
आप सभी दर्शकों, पाठकों से उम्मीद है की आप अपना प्यार ऐसे ही बनाए रखेंगे. धन्यवाद
आज देखिए श्री नयना देवी सीट पर माहौल क्या है? बता रहे हैं आलोक सांगवान-