नई दिल्ली: पंजाब पुलिस के मोहाली में खुफिया मुख्यालय (IB Headquarters) के बाहर सोमवार को रात में धमाका हुआ. हालांकि इसमें किसी के हताहथ होने की कोई खबर नहीं है.
Punjab | A blast occurred outside the Intelligence Department building of Punjab Police in Mohali. The police have cordoned off the area around the office. pic.twitter.com/5sOPC7yJrP
— ANI (@ANI) May 9, 2022
पुलिस ने सोमवार को कहा कि मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय की सड़क से एक रॉकेट चालित ग्रेनेड या आरपीजी दागा गया, जिसने शीशे तोड़ दिए. पुलिस ने इसे आरपीजी जैसा हमला बताया और विस्फोट को मामूली बताया.
रविवार को पंजाब पुलिस ने तरनतारन जिले के एक गांव से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था और उनके पास से 1.5 किलो आरडीएक्स बरामद किया था.
ख़बरों के मुताबिक पंजाब पुलिस ने आतंकी घटना से इनकार किया है. रिपोर्ट के अनुसार ऑफिस में रखे विस्फोटक में ब्लास्ट हुआ है. ब्लास्ट कोई आतंकी घटना नहीं है. यह धमाका मोहाली विजिलेंस बिल्डिंग में हुआ है.
मुख्यमंत्री ने डीजीपी से मामले की पूरी जानकारी ली है. मुख्यमंत्री भगवंत मान लगातार अफसरों के संपर्क में हैं.गौरतलब है कि 24 अप्रैल को चंडीगढ़ स्थित बुड़ैल जेल के पास विस्फोटक सामग्री बरामद होने के कुछ दिन बाद धमाके की यह घटना हुई है.
मोहाली पुलिस ने कहा कि सेक्टर 77, एसएएस नगर में पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस मुख्यालय में शाम करीब 7:45 बजे एक मामूली विस्फोट की सूचना मिली. किसी नुकसान की सूचना नहीं है. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं और जांच की जा रही है. फोरेंसिक टीमों को बुलाया गया है.
गौरतलब है कि पंजाब से सटे हरियाणा के करनाल में चार दिन पहले पुलिस ने एक बड़े हमले की साजिश को नाकाम कर दिया था. पुलिस ने खालिस्तानी आतंकवाद व आईएसआई से जुड़े पंजाब के रहने वाले चार संदिग्ध आतंकियों को हथियारों व RDX के साथ गिरफ्तार किया था.
करनाल के बसताड़ा टोल से चारों की गिरफ्तारी हुई थी. चारों इनोवा कार में सवार होकर दिल्ली की तरफ जा रहे थे. गिरफ्तार संदिग्ध आतंकवादी पंजाब के रहने वाले गुरप्रीत, भूपेंद्र अमनदीप व परविंदर सिंह बताए जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के रहने वाले हरविंदर सिंह के चारों साथी हैं. करनाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों को लेकर करनाल एसपी ने बताया था कि आतंकी हरविंदर सिंह रिंडा ने आदेश इनको दिए थे.
बताया जा रहा है कि चारों संदिग्ध आतंकियों को तेलंगाना IED भेजना था. इनको लोकेशन पाकिस्तान से भेजी गई थी. इससे पहले ये लोग दो जगहों पर IED सप्लाई कर चुके थे. इनके खिलाफ मधुबन पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज हुई है. एसीपी इंद्री मामले की जांच कर रहे हैं.
उनके पास से देसी पिस्टल, 31 कारतूस और 3 लोहे के कंटेनर बरामद किए गए थे. साथ ही एक लाख 30 हजार रुपये कैश भी बरामद किया गया था. तीन युवक फिरोजपुर के रहने वाले हैं. एक युवक लुधियाना का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी की जेल में दूसरे युवक से मुलाकात हुई थी.