दिल्ली : आजकल मेट्रो सिटीज़ में ऑनलाइन डिलिवरी ऐप्स का चलन है. लेकिन कई बार ये ऑनलाइन डिलीवरी ऐप कस्टमर्स को घटिया सामान डिलिवर कर देती हैं. ऐसा ही एक मामला राजधानी दिल्ली में सामने आया है. ब्लिंकिट नाम की मशहूर ऑनलाइन डिलीवरी ऐप पर इंदिरा नंगर में एक कस्टमर ने मैंगो और अनार ऑर्डर किए. कस्टमर ने 99 रुपए के 3 आम और 199 रुपए के अनार ब्लिंकिट से ऑर्डर करके मँगवाए. डिलिवरी बॉय झट से कुछ ही मिनटों में मैंगो और अनार डिलीवर करने भी आ गए.
अब महिला कस्टमर ने जब आम और अनार काटने शुरू किए तो पूरा का पूरा मूड ख़राब हो गया. आम गले सड़े हुए निकले और अनार भी सूखा हुआ मिला. इस बारे में शिवानी नाम की कस्टमर ने ब्लिंकिट से संपर्क करना चाहा, घटों की चैट भी हुई लेकिन कोई हल नहीं निकला. परेशान होकर महिला कस्टमर ने ट्विटर पर आम की तस्वीर शेयर कर दी. अब ये तस्वीर वायरल हो गई है और ब्लिंकिट को लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
Quality of mangoes from @letsblinkit pic.twitter.com/HRBfXQvAAN
— shivani vaid (@shivi_bole) May 15, 2022
महिला कस्टमर ने आगे से ब्लिंकिट ऐप से सामान ऑर्डर करने पर कान पकड़ लिए हैं. इस मामले पर ब्लिंकिट की तरफ़ से फ़िलहाल कोई सफ़ाई नहीं आई है.
द भारत ख़बर