Blinkit ने भेजे सड़े हुए आम, कस्टमर का हो गया मूड खराब, कहा-कान पकड़ती हूं...




दिल्ली : आजकल मेट्रो सिटीज़ में ऑनलाइन डिलिवरी ऐप्स का चलन है. लेकिन कई बार ये ऑनलाइन डिलीवरी ऐप कस्टमर्स को घटिया सामान डिलिवर कर देती हैं. ऐसा ही एक मामला राजधानी दिल्ली में सामने आया है. ब्लिंकिट नाम की मशहूर ऑनलाइन डिलीवरी ऐप पर इंदिरा नंगर में एक कस्टमर ने मैंगो और अनार ऑर्डर किए. कस्टमर ने 99 रुपए के 3 आम और 199 रुपए के अनार ब्लिंकिट से ऑर्डर करके मँगवाए. डिलिवरी बॉय झट से कुछ ही मिनटों में मैंगो और अनार डिलीवर करने भी आ गए. 


अब महिला कस्टमर ने जब आम और अनार काटने शुरू किए तो पूरा का पूरा मूड ख़राब हो गया. आम गले सड़े हुए निकले और अनार भी सूखा हुआ मिला. इस बारे में शिवानी नाम की कस्टमर ने ब्लिंकिट से संपर्क करना चाहा, घटों की चैट भी हुई लेकिन कोई हल नहीं निकला. परेशान होकर महिला कस्टमर ने ट्विटर पर आम की तस्वीर शेयर कर दी. अब ये तस्वीर वायरल हो गई है और ब्लिंकिट को लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया है.


महिला कस्टमर ने आगे से ब्लिंकिट ऐप से सामान ऑर्डर करने पर कान पकड़ लिए हैं.  इस मामले पर ब्लिंकिट की तरफ़ से फ़िलहाल कोई सफ़ाई नहीं आई है. 

द भारत ख़बर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन