नई दिल्ली: अभिनेत्री जैकलीन फ़र्नांडिस ने बुधवार को दिल्ली के पटियाला कोर्ट में एक याचिका दायर कर आइफ़ा अवार्ड समेत कई कामों के लिए 15 दिनों के लिए विदेश जाने की अनुमति मांगी है.
फ़र्नांडिस के वकील अजीत सिंह के मुताबिक कई कामों के चलते जैकलीन फर्नांडिस को यूएई के अबू धाबी, नेपाल और फ़्रांस जाने की ज़रूरत है. उन वजहों में से एक आइफ़ा अवार्ड भी है.
आपको बता दें कि जैकलीन फ़र्नांडिस भारत की नहीं, श्रीलंका की नागरिक हैं और 2009 से भारत में रहकर बॉलीवुड के लिए काम कर रही हैं.
याचिका में कहा गया है- प्रवर्तन निदेशालय ने मौजूदा मामले में जो चार्जशीट दाख़िल की है, उसमें जैकलीन का नाम अभियुक्त के रूप में दर्ज नहीं है. फिर भी बिना कोई ख़ास वजह बताए ईडी ने आवेदक का पासपोर्ट जब्त कर लिया.
इसमें आगे कहा गया कि जैकलीन चूँकि जानी मानी अभिनेत्री हैं, इसलिए उन्हें कई कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए विदेश जाना ज़रूरी होता है. ग़ौरतलब है कि मनी लॉन्ड्रिंग करने के आरोप में जैकलीन फ़र्नांडिस पर मामला दर्ज किया गया है.